उम्मीद की बारीक डोर से बंधी है सरबजीत की जिंदगी. क्योंकि सरबजीत की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. डॉक्टर भी अब निराश होने लगे हैं. ऐसे में, पाकिस्तान पहुंचा परिवार सिर्फ एक ही बात कह रहा है कि किसी तरह सरबजीत को बचा लो.