वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण व बचावहेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज "/> वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण व बचावहेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज "/> वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण व बचावहेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज "/>
 

देश में स्‍वाइन फ्लू को लेकर बेचैनी कायम

देश में स्वाइन प्लू के संक्रमण का प्रसार जारी है. इससे शिकार लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो चुकी है.वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement
X

स्वाइन फ्लू ने अपना पांव पसारते हुए बेंगलूर में पहली बार एक शिक्षिका को अपना शिकार बनाया वहीं पुणे में आज इस बीमारी से एड्स के एक रोगी सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

देश भर में स्वाइन फ्लू के शिकार लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भय का वातावरण नहीं बनाया जाना चाहिए और सरकार अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर रही है.

स्‍वाइन फ्लू से पुणे सबसे अधिक प्रभावित
बेंगलूर की शिक्षिका की पहचान 26 वर्षीय रूपा के रूप में हुई है जो एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उनका इलाज सेंट फिलोमेना अस्पताल में चल रहा था. उनकी मौत कल हुई. पुणे में आठ माह के बालक स्वाभिमान कांबले, 37 वर्षीय महिला अर्चना कोल्हे, 75 वर्षीय भारती गोयल, 70 वर्षीय पारूभाई शिंदे और एचआईवी पाजीटिव 44 वर्षीय प्रभाकर वारियागर की मौत हो गई. पुणे में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है.

दिल्‍ली में सामने आए 16 स्‍वाइन फ्लू के मामले
दिल्ली में सामने आए 16 मामलों में से 13 को आपसी संपर्क से रोग लगा है और तीन अन्य विदेश यात्रा से लौटे हैं. इन तीन में एक 14 साल का किशोर ब्रिटेन से,19 साल का किशोर चीन से और एक 17 साल का किशोर अमेरिका से लौटे हैं. बेंगलूर में सभी नौ मामले आपसी संपर्क के हैं ,इनमें से कोई विदेश से नहीं लौटा है. मंगलोर का एकमात्र रोगी भी विदेश नहीं गया था और उसे किसी रोगी से ही यह सौगात मिली है. इसी तरह गुड़गांव से जो मामला सामने आया है वह भी किसी रोगी के संपर्क में आने से हुआ है.

हेल्‍पलाइन
सरकार स्‍वाइन फ्लू को लेकर काफी सतर्क है. फ्लू से प्रभावित लोगों की जांच के लिए सरकार ने देश के सभी बड़े अस्‍पतालों में इसकी सुविधा उपलब्‍ध कराई है.
कहां होगी जांच: सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच होगी.
हेल्‍पलाइन: संक्रमण होने पर करीबी सरकारी अस्‍पताल में जाएं अथवा नि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन नंबर 1075 या 1800-11-4377 और 011-23921401 पर संपर्क करें. 

देश के अन्‍य शहरों में कार्यरत हेल्‍पलाइन नंबर नीचे दिए जा रहे हैं:
दिल्‍ली
राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल: 011-24525211, 23404328, 23365525
दीन दयाल अस्‍पताल: 011-25125259

कोलकाता
09433392182, 09434009077

चेन्‍नई
044-25912686
कोयम्‍बटूर मेडिकल कॉलेज हॉस्‍पीटल- 09442012555

हैदराबाद
040-23814939

मुंबई
कस्‍तूरबा हॉस्‍पीटल: 022-23083901, 23083902, 23083903,  23083904

पुणे
डा. नायडु हॉस्‍पीटल: 09923130909

बैंगलोर
राजीव गांधी छाती रोग संस्‍थान: 91-80-26632634

Advertisement
Advertisement