scorecardresearch
 

भारत-पाक के बीच चलने वाली बस पर पाकिस्तान ने लगाई रोक

'पहले चोरी औ‍र फिर सीनाजोरी' कहावत पर अमल करते हुए पाकिस्तान ने अब भारत-पाक के बीच चल रही बस सेवा पर रोक लगा दी है. अब सोमवार से यह बस नहीं चलेगी. सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह बस भारत और पाकिस्तान के बीच चलती थी.

Advertisement
X

'पहले चोरी औ‍र फिर सीनाजोरी' कहावत पर अमल करते हुए पाकिस्तान ने अब भारत-पाक के बीच चल रही बस सेवा पर रोक लगा दी है. अब सोमवार से यह बस नहीं चलेगी. सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह बस भारत और पाकिस्तान के बीच चलती थी.

इसके अलावा पुंछ से रावलकोट के बीच चलने वाली बस को भी रोक दिया गया है. गुरुवार शाम को पाकिस्तान में सामान ले जा रहे भारतीय ट्रकों को पुंछ में रोक दिया गया था. इन ट्रकों को रोके जाने से भारतीय व्यापारियों को तकरीबन सवा करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.

पाक की करनी और कथनी में अंतर
पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान व्यापार सहित सभी मोर्चों पर भारत के साथ अपने संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कटिबद्ध है. पाकिस्तान उम्मीद जता रहा था कि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का असर शांति प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा. गुरुवार दिन में पाकिस्तान विदेश मंत्री के इस बयान के आने के बाद शाम को ही पुंछ में सामान से लदे भारतीय ट्रकों को पाकिस्तान ने नहीं लिया और शुक्रवार को दोनों देशों के बीच चल रही बस सेवा को रोकने का भी ऐलान कर दिया.

Advertisement
Advertisement