scorecardresearch
 

PAK आतंकी सज्जाद ने खोले कई राज, बताएगा LoC पर आतंक के लॉन्चिंग पैड

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं. उसने सुरक्षा एजेंसियों को अहम सुराग भी दिए हैं.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में राफियाबाद के जंगलों से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद ने पूछताछ के दौरान कुछ बड़े खुलासे किए हैं. उसने सुरक्षा एजेंसियों को अहम सुराग भी दिए हैं.

सज्जाद ने बताया कि उसे लश्कर के कई मिशन पूरे करने के बाद भारत के खिलाफ आतंक में झोंका गया. सज्जाद को 27 अगस्त को पकड़ा गया था. उसे ऊधमपुर हमले में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद से बड़ी मछली माना जा रहा है.

हफ्तेभर की पूछताछ
सज्जाद ने हफ्तेभर की पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान में जकी-उर-रहमान लखवी और जरार शाह लश्कर के मुख्य कमांडर हैं. उसने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान में लश्कर के कई मिशन अंजाम तक पहुंचा चुका है.

अब ले जाएंगे LoC
सूत्रों ने बताया कि सज्जाद को अब LoC के उन इलाकों में ले जाया जाएगा, जहां से वह भारत में दाखिल हुआ था. सेना उससे यह जानने की कोशिश करेगी कि LoC पर पाकिस्तान ने कहां-कहां आतंक के लॉन्चिंग पैड बना रखे हैं.

Advertisement

पाक में 500 आतंकी ले रहे हैं ट्रेनिंग
सज्जाद ने बाताया कि पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में लश्कर के कैंपों में 500 आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इनमें ज्यादातर कैंप POK के जंगलों में हैं. उसने खुद ऐसे ही एक कैंप में 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी.

Advertisement
Advertisement