scorecardresearch
 

मोदी पर हो सकता है जानलेवा हमला?

क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है? वरिष्ठ पत्रकार और जानी-मानी समाजसेवी मधु किश्वर ऐसा ही मानती हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है? वरिष्ठ पत्रकार और जानी-मानी समाजसेवी मधु किश्वर ऐसा ही मानती हैं.

आज तक के पास गुजरात दंगों के अनदेखे दस्तावेज

दरअसल, मधु किश्वर ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'ट्विटर' पर कुछ ऐसा लिख डाला जो विवाद का कारण बन गया है.  मधु किश्वर ने लिखा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है.

दंगे रोकना नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी थीः नीतीश कुमार

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इस ट्वीट को अपने प्रोफाइल से हटा दिया.

मधु किश्वर ने बुधवार को ट्वीट किया था, 'कल केंद्र सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मिली. जिन्होंने बताया कि अगर तीस्ता और कांग्रेस मोदी के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराने में नाकाम रहते हैं तो मोदी की हत्या की जा सकती है.'

आज तक के पास गुजरात दंगों के अनदेखे दस्तावेज

इस ट्वीट में मधु किश्वर सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की ओर इशारा कर रही थीं. गौरतलब है कि तीस्ता सीतलवाड़ को नरेंद्र मोदी का विरोधी माना जाता है. वह गुजरात दंगों के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने में जुटी हुई हैं.

Advertisement

ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे कई यूजर्स ने मधु किश्वर के इस विवादित ट्वीट की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठाए. गौर करने वाली बात है कि मधु किश्वर, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी यानी सीएसडीएस में फेलो हैं. इन दिनों उन्हें मोदी के समर्थक के तौर पर देखा जाता है.

विवाद बढ़ने के बाद मधु ने ये भी कहा कि ये बात बताकर वो किसी तरह की दहशत नहीं फैलाना चाहती हैं. लेकिन, मधु किश्वर के इस दावे को गृह मंत्री सुशील शिंदे ने ये कहकर खारिज कर दिया कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement