scorecardresearch
 

वसुंधरा और रमन ने नरेंद्र मोदी को बुलाया, मगर शिवराज का न्योता अभी तक नहीं

छत्तीसगढ़ की रमन सिंह और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकारें राजनैतिक रथ यात्रा निकाल रही हैं, ताकि दुबारा जनादेश मिले. राजस्थान में विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे भी ऐसी ही एक राजनैतिक यात्रा पर हैं. इनमें से वसुंधरा और रमन सिंह की छत्तीसगढ़ सरकार ने इस महीने नरेंद्र मोदी को अपने सूबे में राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. मगर शिवराज सिंह चौहान, जिन्हें उनके राजनैतिक संरक्षक लालकृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी से बेहतर सीएम बता चुके हैं, मोदी से दूरी बनाए हुए हैं.

Advertisement
X
देश में सक्रिय नरेंद्र मोदी
देश में सक्रिय नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ की रमन सिंह और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकारें राजनैतिक रथ यात्रा निकाल रही हैं, ताकि दुबारा जनादेश मिले. राजस्थान में विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे भी ऐसी ही एक राजनैतिक यात्रा पर हैं. इनमें से वसुंधरा और रमन सिंह की छत्तीसगढ़ सरकार ने इस महीने नरेंद्र मोदी को अपने सूबे में राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. मगर शिवराज सिंह चौहान, जिन्हें उनके राजनैतिक संरक्षक लालकृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी से बेहतर सीएम बता चुके हैं, मोदी से दूरी बनाए हुए हैं.

नरेंद्र मोदी ने अपना इस महीने का राजनैतिक कार्यक्रम ट्विटर पर साझा किया. वह दक्षिण के दो राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं. इनमें से एक तो धार्मिक हस्ती से जुड़ा है. हरियाणा में पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में जा रहे हैं. दिल्ली और मुंबई भी आ रहे हैं. मगर इस दौरे के नक्शे पर यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश अभी भी नदारद हैं.बीच में तीन चार दिन मोदी अपनी महत्वाकांक्षी वाइब्रेंट गुजरात समिट में भी बिजी रहेंगे. ये रहा मोदी का गुजरात के बाहर का कार्यक्रम

7 सितंबर, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह की विकास यात्रा में भाषण

10 सितंबर जयपुर, राजस्थान, वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा

15 सितंबर, रेवाड़ी, हरियाणा, एक्स सर्विसमैन रैली

22 सितंबर सैटेलाइट के जरिए प्रवासी भारतीयों से बात

26 सितंबर केरल, माता अमृतानंदमयी के कार्यक्रम के लिए केरल में

Advertisement

26 सितंबर तमिलनाडु में एक जनसभा

29 सितंबर को दिल्ली में भरत नाट्यम डांस फेस्टिवल

30 सितंबर मुंबई में एडवरटाइजिंस एसोसिएशन का प्रोग्राम

Advertisement
Advertisement