पूर्व ‘मिस मेरठ’ प्रियंका अपनी सहेली अंजू के साथ मिलकर अपने माता पिता का कत्ल कर दिया. उसने मारने से पहले तीन घंटे तक मां से बात की और फिर तैश में आकर गला दबा दिया बाद में पिता को भी चाकुओं से गोद डाला.
प्रियंका ने हत्याओं के पीछे अपने भाई गौरव और माता-पिता के भेदभावपूर्ण व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया है. उसने कहा कि गौरव उसकी पिटाई करता था और उसे नाजायज औलाद बताता था. यही बात उसे चुभती थी. प्रियंका और उसकी सहेली को टीपीनगर क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया.
जेपी एकेडमी से प्रारंभिक शिक्षा के बाद उसने गंगाप्लाजा में फैशन डिजाइनिंग से डिप्लोमा किया. वर्ष 2005 में उसे मिस मेरठ चुना गया. खुले विचारों की होने के कारण ही घर में भाई गौरव से उसकी नहीं बनती थी. संवाददाताओं को प्रियंका ने बताया कि परिवार से तंग आकर उसने महिला आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी जिस पर परिवार के लोगों का जवाब तलब हुआ था.