scorecardresearch
 

गोधरा ट्रेन नरसंहार के दोषियों की फेहरिस्त

27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा ट्रेन नरसंहार में 59 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बनी विशेष अदालत ने गोधरा कांड के कुल 95 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी की और 31 लोगों को दोषी करार दिया है. पढ़ें उन दोषियों में कौन-कौन नाम है शामिल.

Advertisement
X

27 फरवरी 2002 में गोधरा में ट्रेन में आग लगाने में 59 लोगों की जान चली गई थी. ये मामला देश के उन मामलों में शामिल है जिन्हें अत्यंत संवेदनशील माना गया है. इस मामले में अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बनी विशेष अदालत ने गोधरा कांड के कुल 95 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी की और 31 लोगों को दोषी करार दिया है. दोषी पाए गए लोगों के नाम इस प्रकार हैं:

हाजी बिलाल
सलमान पीर
जंबूरा कनकटा
बिलाल
बिरयानी
पाड़ा
नन्दा
रज्जाक कुरकुर
सादिक बजम
मोहम्मद पासा
रमजान बौड़ा
हसन चरखा
जबीर बेहारा
मोहम्मद चांद
मोहम्मद हाजुर बाड़ा
हसन
शौकत बीबी नउ
शोएब कलंदर
शौकत
बिसालिया
सिद्दीकी मोरा
सलीम जर्दा
अब्दुल सत्तार जारा
अब्दूल रउफ कामले
यूनुस गरयाली
इस्माइल सवाली
इराजवाला
बिलाल बदन
फारुख गाजी
इरफान कलंदर
अयूब पासालिया
शोएब बादाम

Advertisement
Advertisement