scorecardresearch
 

मैंने गोधरा दंगों का विरोध किया था: नरेंद्र मोदी

गोधरा दंगों को लेकर एक बार चर्चा में आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह उस हिंसा के खिलाफ थे और अब भी उसकी निंदा करते हैं.

Advertisement
X

गोधरा दंगों को लेकर एक बार चर्चा में आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह उस हिंसा के खिलाफ थे और अब भी उसकी निंदा करते हैं.

मोदी ने अपने ब्लाग पर लिखा है, ‘दोस्तों, मोदी ने खुद ही दंगों का विरोध किया है और अब भी ऐसा करते हैं. सभी नागरिकों को दंगों का विरोध करना चाहिए.’ ‘1984 का दिल्ली का दंगा हो, 1992 का मुंबई दंगा हो, 1985 का गुजरात दंगा हो या कश्मीर में किया गया उत्पीड़न या गोधरा घटना से संबंधित दंगा. दंगों के मामले में अलग-अलग मानदंड नहीं हो सकता.’

मोदी द्वारा गोधरा दंगों की निंदा किए जाने को विश्लेषक महत्वपूर्ण मान रहे हैं. पिछले 8 साल में उन्होंने शायद ही सार्वजनिक रूप से इसका जिक्र किया हो. हालांकि मोदी ने याद किया कि उन्होंने 2002 में विधानसभा में दंगों की निंदा की थी. वह संभवत: कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी द्वारा अमिताभ बच्चन से किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. मोदी ने कहा कि 2002 दंगों के बाद उन्होंने मार्च 2002 में विधानसभा में एक बयान दिया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘गांधी, सरदार पटेल की भूमि को लेकर ऐसी किसी आलोचना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जिसे साबित नहीं किया जा सकता. गुजरात एक बार फिर और बार-बार उचित जवाब देगा.’

Advertisement
Advertisement