scorecardresearch
 

गोधरा दंगा: एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी

गुजरात में गोधरा दंगों में पूर्व कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की पड़ताल कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी.

Advertisement
X

गुजरात में गोधरा दंगों में पूर्व कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की पड़ताल कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी.

एसआईटी प्रमुख और सीबीआई के पूर्व निदेशक आर के राघवन ने न्यायालय के छह मई के आदेश के अनुसार सीलबंद रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री को सौंपी. एसआईटी ने इसके पहले कुछ और समय की मांग की थी क्योंकि वह विहिप नेता प्रवीण तोगडिया से पूछताछ करना चाहती थी. पिछले हफ्ते एसआईटी ने तोगडिया से पूछताछ की थी.

न्यायालय ने 27 अप्रैल 2009 को एसआईटी को निर्देश दिया था कि वह गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी मामले में मोदी तथा अन्य की भूमिका संबंधी जाकिया की शिकायत पर विचार करे. एसआईटी ने तोगड़िया के अलावा नरेंद्र मोदी से भी पूछताछ की थी. गुजरात सरकार ने न्यायालय में एक हफलनामा दायर कर पूछताछ के लिए मोदी को समन जारी किए जाने के एसआईटी के अधिकार पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement
Advertisement