scorecardresearch
 

चाहिए स्लिम- ट्रिम बीवी तो अपनाएं हरियाणा के कृषि मंत्री का नुस्खा!

हरियाणा के कृषि मंत्री ने दावा किया कि जिस तरह सफोला के तेल के प्रचार में दावा किया जाता है कि इसे खाने पर दिल की बीमारी नहीं होती है, इसी तरह देसी घी को खाने से हार्ट की तकलीफ दूर रहती है.

Advertisement
X
हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ (फोटो-वीडियो ग्रैब)
हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ (फोटो-वीडियो ग्रैब)

हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आजतक के कृषि इनोवेशन समिट से स्लिम-ट्रिम बीवी का नुस्खा दिया. धनखड़ ने दावा किया कि जिस तरह सफोला तेल के प्रचार में दावा किया जाता है कि उसे खाने पर हार्ट की समस्या नहीं होती है, उसी तरह हरियाणा में देसी गाय के घी के सेवन से हार्ट की समस्या नहीं होगी. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने दावा किया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी बीवी को स्लिम ट्रिम रखना चाहता है तो वह अपनी पत्नी को देसी गाय का घी खिलाए.

खेती की समस्याओं और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए आज तक द्वारा आयोजित महामंथन में धनखड़ ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. पराली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसान अपने समय को बचाने और जल्द से जल्द नई फसल लगाने के लिए पराली को जलाने का काम कर रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब सरकार की कवायद के बाद किसान भी सोचने के लिए मजबूर है कि वह खेतों में आग न लगाए. उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए कि इस पराली को नष्ट करने की जगह वापस अपने खेतों में ले जाएं और खेतों को अधिक उपजाऊ बनाए रखें.

Advertisement

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसान कई दशक से एक कमीशन की मांग कर रहे थे. लंबे समय के बाद स्वामिनाथन समिति बनी लेकिन उसकी सिफारिशों को पूर्व की सरकार ने अमल में लाने के लिए कदम नहीं उठाए. धनखड़ ने दावा किया कि 2006 में आई रिपोर्ट के बावजूद कांग्रेस सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन कुर्सी संभालने के बाद मोदी सरकार ने सबसे पहले किसानों की आमदनी को दोगुना करने का बीड़ा उठाया है.

Advertisement
Advertisement