scorecardresearch
 

TATA SKY पर आजतक और इंडिया टुडे देखने के लिए इन नंबरों पर मिस्ड कॉल दें

आजतक के उन दर्शकों के लिए अच्छी खबर है जो टाटा स्काई पर अपने पसंदीदा और भरोसेमंद न्यूज चैनल को देखते रहे हैं. टाटा स्काई के ग्राहक चैनल नंबर 509 पर आने वाले आजतक को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकते हैं.

Advertisement
X
आजतक
आजतक

आजतक के उन दर्शकों के लिए अच्छी खबर है जो टाटा स्काई पर अपने पसंदीदा और भरोसेमंद न्यूज चैनल को देखते रहे हैं. इस डीटीएच कंपनी के ग्राहक चैनल नंबर 509 पर आने वाले आजतक को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी होगी. दर्शक मोबाइल नंबर 9739290123 पर मिस्ड कॉल कर आजतक को दोबारा देख सकते हैं. इसके अलावा इंडिया टुडे चैनल देखने के लिए आप मोबाइल नंबर 7415474154 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों डीटीएच कंपनी टाटा स्काई के दर्शकों ने जब टीवी खोला तो उन्हें झटका लगा. देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला न्यूज चैनल आजतक जिस चैनल नंबर पर प्रसारित होता है उस पर एक संदेश लिखा आ रहा था. टाटा स्काई की ओर से जारी संदेश में कहा जा रहा है कि इस चैनल को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देखने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9739290123 पर कॉल करें.

Advertisement

तो अगर आप भी टाटा स्काई के ग्राहक हैं और आजतक नहीं देख पा रहे हैं तो तुरंत अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9739290123 पर, और INDIA TODAY देखने के लिए 7415474154 पर मिस्ड कॉल करें और देश और दुनिया की तमाम खबरों को सबसे पहले, सबसे तेजी से निर्बाध रूप से देखते रहें.

Advertisement
Advertisement