scorecardresearch
 

DU विवाद पर बोले अनुपम खेर- INTOLERANT गैंग की फिर वापसी

खेर का कहना था कि लोग जितना देशभक्ति के जज्बे पर सवाल उठाते हैं, वो उतना ही बढ़ता जाता है.

Advertisement
X
DU विवाद पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी
DU विवाद पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी

अब मशहूर एक्टर अनुपम खेर भी राष्ट्रवाद पर छिड़ी बहस में कूद गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मचे घमासान और गुरमेहर कौर के वायरल संदेश पर उन्होंने ट्वीट किया.

अनुपम खेर ने लिखा कि अब असहिष्णुता की गैंग वापस लौट आई है. उनके नारे अलग हैं लेकिन चेहरे वही हैं.

इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और संदेश पोस्ट किया. इस संदेश में खेर का कहना था कि लोग जितना देशभक्ति के जज्बे पर सवाल उठाते हैं, वो उतना ही बढ़ता जाता है.

अनुपम खेर को विचारधारा के स्तर पर बीजेपी का करीबी माना जाता है. पिछले साल जेएनयू में छिड़ी राष्ट्रवाद की बहस में भी उन्होंने जोर-शोर से हिस्सा लिया था. उनकी पत्नी किरण खेर बीजेपी सांसद हैं.

Advertisement
Advertisement