scorecardresearch
 

राहुल गांधी की नई टीम, इस साउथ एक्ट्रेस को दिया सोशल मीडिया का जिम्मा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार टीम में बड़ा बदलाव किया है. राहुल ने साउथ की मशहूर अभिनेत्री राम्या को सोशल मीडिया विंग की कमान सौंपी है.

Advertisement
X
अभिनेत्री राम्या
अभिनेत्री राम्या

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार टीम में बड़ा बदलाव किया है. राहुल ने साउथ की मशहूर अभिनेत्री राम्या को सोशल मीडिया विंग की कमान सौंपी है.

34 साल की राम्या कन्नड़ फिल्म की फेमस स्टार हैं. उन्होंने 2012 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. राम्या सांसद रही हैं. ट्विटर पर उनके 4,83,000 फॉलोअर हैं. उन्हें सोशल मीडिया का हेड बनाया गया है.

दीपेंदर हुड्डा की जगह लेंगी राम्या
राम्या को दीपेंदर हुड्डा की जगह दी गई है. दीपेंदर ने कांग्रेस के आईटी विंग की स्थापना की थी. वो पांच चाल तक सोशल टीम को संभालते रहे. बता दें कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस की उपस्थिति काफी हद तक कम है.

सोशल मीडिया पर राहुल से ज्यादा एक्टिव हैं मोदी
राहुल गांधी 2015 में ट्विटर पर एक्टिव हुए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 साल पहले ही सोशल मीडिया पर आ गए थे. पीएम ने सोशल मीडिया में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. मोदी तमाम मौकों पर ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. साथ वो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी दूसरी सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.

Advertisement

विवादास्पद टिप्पणी के लिए राम्या रही खबरों में
राम्या को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रीय वार्तालाप के लिए एक प्रमाणिक आवाज के रूप में चिंहित किया है. उन्होंने बताया कि राम्या सोशल मीडिया पर बीजेपी को पछाड़ सकती हैं.

उनकी सबसे विवादास्पद टिप्पणी अगस्त 2016 में सामने आई थी जब उन्होंने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के ट्वीट के जबाव में लिखा था, "पाकिस्तान एक अच्छा देश है, नरक नहीं है. पर्रीकर ने ट्वीट किया था, 'पाकिस्तान जायें या नरक एक ही बात है.' इस पर कर्नाटक में उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दायर किया गया था.

Advertisement
Advertisement