scorecardresearch
 

ओसामा को मारने के मिशन पर निकला अमेरिकी पाक में गिरफ्तार

दुनिया के सबसे अधिक वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को खोजने के मिशन पर निकलने का दावा करने वाले एक अमेरिकी नागरिक को अफगान सीमा के पास चित्राल से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास एक पिस्तौल और 40 इंच की एक तलवार मिली.

Advertisement
X

दुनिया के सबसे अधिक वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को खोजने के मिशन पर निकलने का दावा करने वाले एक अमेरिकी नागरिक को अफगान सीमा के पास चित्राल से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास एक पिस्तौल और 40 इंच की एक तलवार मिली.

पुलिस अधिकारी अयूब रहमत सलाउद्दीन ने कहा कि कैलीफोर्निया के 50 वर्षीय ग्रे फॉकनर को पुलिस ने चित्राल जिले के शेखनांदेह गांव से तब पकड़ा, जब वह सीमा पार कर अफगानिस्तान के नौरिस्तान जाने की फिराक में था.

अमेरिकी खुफिया खबरों के मुताबिक ओसामा अपने सहायक अयमान अल जवाहिरी के साथ चित्राल या नौरिस्तान में गुफाओं में छिपा हुआ है. पुलिस ने शुरू में तो उसके ओसामा को खोजकर मार गिराने के मिशन पर निकलने के दावे को मजाक के तौर पर लिया लेकिन बाद में उसे विस्तृत पूछताछ के लिए पेशावर भेज दिया.{mospagebreak}पुलिस ने कहा कि फॉकनर पर्यटक के तौर पर चित्राल क्षेत्र में घूम रहा था और कलाश घाटी के बंबोरेत में एक होटल में ठहरा था. वह 12 जून को क्षेत्र में आया और अगले दिन होटल से गायब हो गया. पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की और अफगानिस्तान सीमा से लगे इलाकों को सील कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

फॉकनर ने पुलिस को बताया कि वह सात बार पाकिस्तान आया है और चित्राल का यह उसका तीसरा दौरा है. जिला पुलिस प्रमुख मुहम्मद जाफर खान ने कहा कि संदेह के आधार पर अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है और सक्षम अधिकारी द्वारा फैसला लिये जाने के बाद उसका प्रत्यर्पण किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि चित्राल क्षेत्र में पहली बार किसी अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement