scorecardresearch
 

DMK सांसद को 4 थप्पड़ जड़ने वाली शशिकला पुष्पा को जयललिता ने पार्टी से निकाला

तीन दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर DMK सांसद को थप्पड़ जड़ने वाली राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को जयलल‍िता ने AIADMK से बाहर कर दिया. पार्टी महासच‍िव जयललिता ने कहा कि शश‍िकला को AIADMK की छवि खराब करने के चलते पार्टी से निकाला गया.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा
राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा

तीन दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर DMK सांसद को थप्पड़ जड़ने वाली राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को जयलल‍िता ने AIADMK से बाहर कर दिया. पार्टी महासच‍िव जयललिता ने कहा कि शश‍िकला को AIADMK की छवि खराब करने के चलते पार्टी से निकाला गया.

शशि‍कला पुष्पा पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को DMK के सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम चार थप्पड़ मार दिए थे. बताया जा रहा है कि DMK सांसद ने तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

दोनों सांसदों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ये भिड़ंत हुई, जिसके बाद एयरपोर्ट में मौजूद CISF के जवानों ने दोनों को अलग किया, दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाले थे. लेकिन इस हादसे के बाद शिवा गेट नंबर-2 से निकल गए और दिल्ली में अपने घर लौट गए, जबकि शशिकला चेन्नई रवाना हो गई थीं.

Advertisement

सोमवार को शशिकला ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया. उन्होंने कहा, 'मेरी जान को खतरा है. मुझे संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगी.'

Advertisement
Advertisement