अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. हालांकि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. लेकिन आपको बता दें कि आपके पसंदीदा, सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल आज तक ने सियासत में तूफान मचा देने वाली ये खबर गुरुवार को ही ब्रेक कर दी थी.
आज तक न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर (इनपुट) रिफत जावेद ने गुरुवार को ही यह ट्वीट कर दिया था कि केजरीवाल कल यानी शुक्रवार को इस्तीफा दे देंगे. देर रात (गुरुवार रात) हुई मीटिंग में सरकार ने सत्ता से बाहर जाने का रास्ता तय कर लिया है.
AAP sources-kejriwal will resign tomorrow. In late night meeting exit route of govt has been decided. @aajtak @HeadlinesToday @IndiaToday
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) February 13, 2014
इस तरह आज तक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सबसे तेज और विश्वसनीय चैनल है. पिछले महीने आज तक को 22वें वार्षिक कलाकार अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल के अवॉर्ड से नवाजा गया था. गणतंत्र दिवस की शाम कोलकाता में आयोजित कलाकार अवॉर्ड्स में आज तक को यह सम्मान मिला. इसके अलावा पिछले 13 सालों से आज तक लगातार इंडियन टेलीविजन अकेडमी (आईटीए) अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल का अवॉर्ड जीतते आ रहा है. 1999 से अब तक चैनल को 20 अवॉर्ड मिल चुके हैं, जो खबरों की दुनिया में इसके सर्वश्रेष्ठ होने की कहानी बयान करता है.