scorecardresearch
 

अयोध्‍या पर आए फैसले से खुश नहीं हूं: मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या के सदियों पुराने विवादित स्थल स्वामित्व वाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले में आस्था को कानून तथा सुबूतों से उपर रखा गया है और देश का मुसलमान इस निर्णय से खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या के सदियों पुराने विवादित स्थल स्वामित्व वाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले में आस्था को कानून तथा सुबूतों से उपर रखा गया है और देश का मुसलमान इस निर्णय से खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

मुलायम ने यहां संवाददाताओं को जारी एक छपे हुए बयान में कहा कि इन न्यायिक निर्णयों में आस्था को कानून एवं सुबूतों से उपर रखकर फैसला दिया गया है. यह देश, संविधान और स्वयं न्यायपालिका के लिये अच्छा संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से आगे चलकर अनेक संकट पैदा हो सकते हैं.

मुलायम ने कहा कि अदालत के निर्णय से देश का मुसलमान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है और पूरे समुदाय में मायूसी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि वह पक्ष उच्चतम न्यायालय में जाएगा जहां सुबूतों एवं कानून के आधार पर फैसला आएगा जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement