scorecardresearch
 

आडवाणी पीएम बनने का ‘दिवास्वप्न’ देखना छोड़ दें: बर्धन

लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा के समाप्त होने के बीच भाकपा ने भाजपा नेता से कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने का ‘दिवास्वप्न’ देखना छोड़ दें. उन्होंने दावा किया कि 2014 के आम चुनावों के बाद एक ‘वैकल्पिक गठबंधन’ सत्ता में आएगा.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा के समाप्त होने के बीच भाकपा ने भाजपा नेता से कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने का ‘दिवास्वप्न’ देखना छोड़ दें. उन्होंने दावा किया कि 2014 के आम चुनावों के बाद एक ‘वैकल्पिक गठबंधन’ सत्ता में आएगा.

पार्टी महासचिव ए बी बर्धन ने एक महीने तक चली यात्रा को आडवाणी की छवि में परिवर्तन का प्रयास बताया ताकि वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावा कर सकें.

बर्धन ने पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘आडवाणीजी की यात्रा दिल्ली पहुंच गयी है... अपनी यात्रा के दौरान वह खुद ही मुसाफिर बन गए. यह यात्रा उनकी छवि में परिवर्तन का प्रयास था ताकि वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावा कर सकें. उन्हें वह दिवास्वप्न छोड़ देना चाहिए.’ उन्होंने दावा किया कि देश के लोग एक राजनीतिक विकल्प की प्रतीक्षा कर रहे हैं और यह दो साल में अस्तित्व में आ जाएगा और वे अगले चुनावों में सत्ता में आएंगे.

Advertisement

बर्धन ने दावा किया कि न संप्रग.दो और न ही राजग सत्ता में आ रहे हैं. लेकिन निश्चित रूप से देश में शून्य की स्थिति नहीं रहेगी और एक विकल्प आएगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या वैकल्पिक गठबंधन के लिए विचार विमर्श शुरू हो गया है, बर्धन ने कहा कि अभी ऐसे प्रयास की जरूरत नहीं है और गठबंधन में अधिकतर क्षेत्रीय दल होंगे.

Advertisement
Advertisement