scorecardresearch
 

धर्मशाला में करमापा के निवास पर छापा, विदेशी मुद्रा बरामद

धर्मशाला के पास सिद्धबारी में 17वें करमापा उग्‍येन त्रिनले दोर्जे के अस्थायी निवास पर छापे के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गयी है.

Advertisement
X

धर्मशाला के पास सिद्धबारी में 17वें करमापा उग्‍येन त्रिनले दोर्जे के अस्थायी निवास पर छापे के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गयी है.

एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) एस आर मर्डी ने कहा कि बरामद नोटों का वास्तविक मूल्य गिनने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. धर्मशाला से छह किलोमीटर दूर एक मठ में छापे के दौरान भारी मात्रा में विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद हुईं.

करमापा के एक करीबी सहयोगी शक्ति लामा को गिरफ्तार किया गया है और उनसे मुद्राओं के स्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार छापे के दौरान चीन, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, थाइलैंड सहित कई अन्य देशों की मुद्राएं बरामद की गयीं. चार लाख रुपए मूल्य की भारतीय मुद्रा भी बरामद की गयी है.

कहा जाता है कि छापे के दौरान करमापा मठ में ही थे, लेकिन छापे और बरामद राशि के बारे में उनकी ओर से कुछ नहीं कहा गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement