scorecardresearch
 

मानसून सत्र: संसद की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित

संसद के मानसून सत्र का आगाज हो गया है. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आशा व्यक्त की है कि सोमवार से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र सुचारू रूप से चलेगा. औपचारिकताओं के बाद मीरा कुमार ने लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित कर दी. 

Advertisement
X
मीरा कुमार
मीरा कुमार

संसद के मानसून सत्र का आगाज हो गया है. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आशा व्यक्त की है कि संसद का मानसून सत्र सुचारू रूप से चलेगा. औपचारिकताओं के बाद मीरा कुमार ने लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित कर दी.

दूसरी ओर राज्‍ससभा में सत्र के पहले ही दिन जोरदार हंगामा हुआ. सदन में 2जी घोटाले को लेकर शोर-शराबा होता रहा. जब सभापति के अनुरोध का सदस्‍यों पर कोई असर नहीं हुआ, तो सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.

मीरा कुमार ने 15वीं लोकसभा के शुरू हो रहे आठवें सत्र के लिये सोमवार को सदन में प्रवेश करते समय संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि संसद का मानसून सत्र सुचारू रूप से चलेगा.

इस सत्र को लेकर ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस सत्र में काफी शोर शराबा होगा. कम से कम शुरुआती कुछ दिन कोई कामकाज नहीं हो पायेगा और ये बैठकें हंगामे की भेंट चढ जायेंगी.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हालांकि सोमवार सुबह विपक्ष से अपील की कि वे संसद के इस सत्र में राष्ट्र के समक्ष लंबित विभिन्न मुद्दों को मिल कर हल करने में सहयोग करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले किसी भी मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिये तैयार है.

Advertisement

इससे पहले सुषमा स्वराज ने रविवार को ही कहा था कि विपक्ष तो चाहता है कि संसद चले. विपक्ष आम आदमी को परेशान करने वाली मंहगाई, चारों तरफ फैले भ्रष्टाचार, मुंबई आतंकी हमले से संबंधित आंतरिक सुरक्षा के मामले, तेलंगाना की बिगड़ती स्थिति, बर्बाद होती जा रही एयर इंडिया और नक्सलवाद आदि के मुद्दे उठाना चाहता है. इन पर चर्चा के लिए नोटिस भी दिए गये हैं.
विपक्ष की नेता ने कहा था कि इसके अलावा अमेरिका के साथ परमाणु समझौते के संदर्भ में लगाई गई नई शर्तों और श्रीलंका द्वारा भारतीय मछुआरों पर बढ़ते हमले जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विपक्ष ने चर्चा के नोटिस दिए हैं.

जेल में बंद पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम मामले में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मद्देनजर भाजपा, अन्नाद्रमुक और वाम दल आदि सरकार को घेरने के इरादे से इन दोनों को निशाना बनाने की रणनीति बनाए हुए हैं.

लोकपाल विधेयक के प्रारूप को लेकर भी सरकार और विपक्ष के बीच टकराव की आशंका है. सरकार इस विधेयक को तीन अगस्त को पेश करने का इरादा रखती है. इस विधेयक के दायरे में प्रधानमंत्री को लाए जाने के बारे में संप्रग में एक राय नहीं है.

Advertisement

विपक्ष की रणनीति का आभास सत्तापक्ष को भी है और इसीलिये प्रधानमंत्री ने विपक्ष को लगभग ललकारते हुए कहा था कि उन्हें किसी बात का खौफ नहीं है, क्योंकि विपक्ष के बहुत से ‘शर्मिन्दा करने वाले राज़’ हैं. उधर विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने चुनौती दी थी कि ‘प्रधानमंत्री के तरकश में जितने तीर हैं, चला कर देख लें और कल देखेंगे कि कौन किस पर वार करता है.’

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement