scorecardresearch
 

अन्ना हजारे के समर्थन में मुंबई में बाइक रैली का आयोजन

अन्ना के समर्थन में मुंबई में बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर हजारों बाइक सवार दादर से आजाद मैदान की ओर रवाना हुए. अन्ना हजारे ने खुद जीप पर सवार होकर बाइक रैली की अगुवाई की. अन्ना जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए लोगों का कारवां उनके साथ जुड़ता गया.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

अन्ना के समर्थन में मुंबई में बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर हजारों बाइक सवार दादर से आजाद मैदान की ओर रवाना हुए.

अन्ना हजारे ने खुद जीप पर सवार होकर बाइक रैली की अगुवाई की. अन्ना जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए लोगों का कारवां उनके साथ जुड़ता गया.

इतना ही लोगों ने अपने घर की छतों से अन्ना के स्वागत में फूल भी बरसाए.

देखें कैसे करप्शन के खिलाफ जुटा पूरा हिन्दुस्तान

दिल्ली में सत्याग्रह के लिए उन्हें भले ही जगह ना मिली हो. लेकिन मुंबई में जगह-जगह जाकर वो आज लोगों को अपने आंदोलन से जोड़ेंगे और फिर अगस्त क्रांति मैदान में जलाएंगे क्रांति की मशाल.

भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अन्ना हज़ार का काफिला निकल चुका है. उनका पड़ाव है मुंबई.मुंबई के आजाद मैदान में अन्ना लोकपाल बिल के बारे में अलख जगाएंगे. लोगों को इस बारे में बताएंगे कि सरकारी लोकपाल बिल कैसे जनहित में नहीं है.

पढ़ें: आमिर खान ने कहा, लोकपाल के दायरे में हो प्रधानमंत्री पद

Advertisement

अगस्त क्रांति के ऐतिहासिक मौके पर अन्ना हज़ारे मंगलवार की सुबह गोवलिया टैंक ग्राउंड से युवाओं की मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये मोटरसाइकिल रैली अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है.

LIVE आजतक देखें

इसके बाद अन्ना बच्चों के एक सिंगिंग रिएलिटी शो में शिरकत करेंगे. आज ही अन्ना हज़ारे मुंबई के आज़ाद मैदान में जनसभा करने वाले हैं. शाम को अन्ना और उनकी टीम मशाल जुलूस निकालेगी, जो अगस्त क्रांति मैदान तक जाएगा.

अन्ना इस दौरान मुंबई के लोगों को सिविल सोसायटी के लोकपाल की अहमियत समझाएंगे और ये भी बताएंगे कि उन्हें 16 अगस्त से दिल्ली में अनशन और सत्याग्रह का फैसला क्यों लेना पड़ा.

वैसे दिल्ली में अन्ना के अनशन की इजाज़त अब तक नहीं मिली है. सोमवार को अन्ना की टीम ने पुलिस कमिश्नर से इस बारे में मुलाकात की, लेकिन ये तय नहीं हो पाया कि अन्ना का सत्याग्रह कहां होगा.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement