scorecardresearch
 

इकलौते पुत्र थे राहुल और रत्‍नेश

हरियाणा के फरीदाबाद में विमान हादसे में मरने वाले मरीज राहुल राज और साथ गया उसका चचेरा भाई रत्‍नेश कुमार अपने-अपने पिता के इकलौते पुत्र थे.

Advertisement
X
राहुल राज
राहुल राज

हरियाणा के फरीदाबाद में विमान हादसे में मरने वाले मरीज राहुल राज और साथ गया उसका चचेरा भाई रत्‍नेश कुमार अपने-अपने पिता के इकलौते पुत्र थे.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल की एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है जबकि रत्‍नेश की एक छोटी बहन है. राहुल और रत्‍नेश इंटर के छात्र थे और वे इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे. राहुल के दादा इंद्रासन प्रसाद बेतिया के इलम चौक मुहल्ले के निवासी हैं.

राहुल के पिता राजेश कुमार तीन भाई हैं. वे अपने दो अन्य भाईयों रवींद्र कुमार और रमेश कुमार के साथ मिलकर इलम चौक स्थित अपने मकान में दवा की दुकान और क्लीनिक संचालित करते हैं. राहुल के चाचा रमेश कुमार के दो पुत्र हैं और वे दोनों अभी छोटे हैं.

राहुल के चाचा रवींद्र पहले ही दिल्ली पहुंच चुके थे जबकि उसके पिता राजेश एक ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे पर उन्हें रास्ते में ही राहुल की मौत की सूचना मिली तो वे वापस लौट आए.

Advertisement
Advertisement