scorecardresearch
 

अजय माकन के अजमेर दौरे पर कांग्रेस में दिखी फूट, गहलोत-पायलट समर्थक भिड़े

पायलट कैंप के विधायकों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पुलिस तैनात कर पायलट समर्थक नेताओं को अजय माकन से नहीं मिलने दिया जा रहा है. अजय माकन से मिलने के लिए पायलट समर्थकों ने धक्का-मुक्की भी पुलिस के साथ की.

Advertisement
X
जयपुर में अजय माकन
जयपुर में अजय माकन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पायलट समर्थक नेताओं को अजय माकन से नहीं मिलने देने का आरोप
  • माकन से मिलने के लिए पायलट समर्थकों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की
  • पायलट की होर्डिंग में फोटो नहीं होने पर समर्थक नाराज, बैनर-होर्डिंग फाड़े

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच झगड़ा सुलझाने के लिए राज्य के नए प्रभारी अजय माकन आज अजमेर संभाग के दौरे पर कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. अजमेर में अजय माकन की रायशुमारी के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई. पायलट कैंप के विधायक राकेश पारीक कार्यकताओं को माकन से नहीं मिलने देने पर पुलिस से भिड़ गए. 

पायलट कैंप के विधायकों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पुलिस तैनात कर पायलट समर्थक नेताओं को अजय माकन से नहीं मिलने दिया जा रहा है. अजय माकन से मिलने के लिए पायलट समर्थकों ने धक्का-मुक्की भी पुलिस के साथ की. वहीं, पायलट की होर्डिंग में फोटो नहीं होने पर समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बैनर और होर्डिंग फाड़ दिए. पायलट समर्थकों ने सचिन पायलट I Love You के नारे के साथ गुस्सा जाहिर किया.

माकन के अजमेर दौरे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी

इस बीच अजय माकन का जयपुर से लेकर अजमेर तक भारी स्वागत हुआ, जिसमें पायलट समर्थक विधायक और कार्यकर्ताओं ने अजय माकन का रास्ते भर में स्वागत किया. अजय माकन के साथ अशोक गहलोत गुट के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मौजूद रहे.

Advertisement

अजय माकन अजमेर जिले के अलावा नागौर, टोंक और भीलवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही कहा है कि कोरोना की वजह से वह किसी से नहीं मिलेंगे मगर दूसरी तरफ अजय माकन के अजमेर दौरे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज नजर नहीं आई.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement