scorecardresearch
 

गोल्ड स्मगलिंग केस: एक्ट्रेस रान्या राव के बाद DRI की रडार पर अब बड़ा एक्टर, हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ

टॉलीवुड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग केस में जांच तेज हो गई है. इस मामले में उनके करीबी दोस्त और टॉलीवुड अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम पूछताछ कर रही है. तीन तेलुगु फिल्मों में लीड रोल निभा चुके तरुण पर भी इस तस्करी गिरोह से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है. वहीं, तरुण की जमानत याचिका पर आज निचली अदालत में सुनवाई होनी है.

Advertisement
X
रान्या राव और तरुण राज. (File Photo)
रान्या राव और तरुण राज. (File Photo)

गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बीते दिनों टॉलीवुड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में रान्या राव के दोस्त अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज की भूमिका की भी जांच की जा रही है. DRI अधिकारियों ने तरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें कि रान्या राव साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, उन पर आरोप है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी हुई थीं. जांच में सामने आया कि उनके करीबी दोस्त और टॉलीवुड अभिनेता तरुण राज का भी इस मामले में हाथ हो सकता है. DRI के अधिकारियों ने इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है कि क्या इस रैकेट में और भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हैं.

अभिनेता तरुण राज (Tarun Raj) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई तेलुगु फिल्म परिचयम से की थी, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर विराट कोंडुरु राज रख लिया था. वह रान्या राव के बेहद करीबी बताए जाते हैं, और दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती थी. फिल्मी करियर के दौरान तरुण और रान्या के बीच दोस्ती हुई थी. DRI अधिकारियों का मानना है कि तरुण भी इस तस्करी रैकेट का अहम हिस्सा हो सकते हैं, इसलिए उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुबई में किसने सोना दिया था, बेंगलुरु में किसे डिलीवर करना था? गोल्ड स्मगलिंग पर रान्या राव ने खोले कई राज

DRI को संदेह है कि तरुण राज एक्ट्रेस रान्या राव के सोना तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं. अधिकारियों का मानना है कि इस रैकेट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और भी लोग शामिल हो सकते हैं. इसी वजह से DRI की टीम इस मामले की तह तक जाने के लिए तरुण से गहन पूछताछ कर रही है.

एक्टर तरुण राज फिलहाल DRI की हिरासत में हैं और आज उनकी जमानत याचिका निचली अदालत में पेश की जाएगी. इस सुनवाई के दौरान यह तय होगा कि उन्हें रिहा किया जाएगा या फिर आगे भी हिरासत में रखकर पूछताछ की जाएगी. DRI की जांच टीम इस पूरे मामले में अन्य फिल्मी हस्तियों से जुड़े संभावित लिंक को खंगाल रही है. आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement