रान्या राव (Ranya Rao) एक कन्नड़ अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सुदीप अभिनीत 'माणिक्य' और गणेश अभिनीत 'पटकी' जैसी फिल्मों में काम किया है. 3 मार्च 2025 में उन्हें दुबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के पुलिस महानिदेशक (DGP) रामचंद्र राव की बेटी हैं.
डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के अधिकारियों ने 3 मार्च की रात उन्हें गिरफ्तार किया, जब उन्होंने अपने कपड़ों के अंदरूनी हिस्से में सोने की छड़ें छिपाई हुई थीं. बरामद सोने की बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है.
पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव ने अपनी बेटी की गतिविधियों से खुद को अलग करते हुए कहा कि शादी के बाद से रान्या उनसे मिलने नहीं आई हैं, और वे उनकी व्यावसायिक गतिविधियों से अनजान हैं.
रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस के सह-आरोपी तेलुगु एक्टर तरुण जेल में भी ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है. सूत्रों के अनुसार, तरुण के पास जेल के अंदर मोबाइल फोन और टेलीविजन जैसी सुविधाएं हैं. वह रान्या राव के साथ गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में बंद है.
Ranya Rao Case: कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव फिलहाल सलाखों के पीछे हैं. दुबई से सोना तस्करी कर लाने के आरोप में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उन पर 102 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना ठोका है. इस हाई-प्रोफाइल मामले ने कर्नाटक की राजनीति से लेकर पुलिस महकमे तक को हिला दिया था.
Kannada Actress Ranya Rao पर DRI ने लगाया 102 करोड़ का जुर्माना
आदेश के अनुसार, अभिनेत्री रान्या राव को एक वर्ष की कारावास अवधि के दौरान जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है. यानी वह पूरी सजा के दौरान जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी.
प्रवर्तन निदेशालय ने रान्या राव के मामले सहित भारत में एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट में सीबीआई और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की शिकायत का संज्ञान लेने के बाद कुछ महीने पहले पीएमएलए का केस दर्ज किया था.
कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव से संबंधित गोल्ड तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की टीम कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर से जुड़े हॉस्पिटल की तलाशी ली गई है.
केरल के चर्चित गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी रान्या राव और सह आरोपी तरुण कोंडारू राजू को विशेष अदालत (आर्थिक अपराध) द्वारा जमानत दे दी गई है. न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी. गौदर ने अपने आदेश में दोनों को जमानत देते हुए दो शर्तें भी लगाई हैं. इसके अनुसार दोनों देश नहीं छोड़ सकते और दोबारा ऐसा अपराध नहीं कर सकते.
सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने जमानत के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले एक के बाद एक तीन नीचली अदालतों द्वारा उनकी याचिका खारिज किए जाने के बाद मंगलवार को उन्होंने ये कदम उठाया. उनके वकील बीएस गिरीश ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.
कोर्ट ने रन्या राव की जमानत याचिका खारिज करते हुए कई गंभीर बातों की तरफ इशारा किया है.जांच में पता चला है कि रन्या का मामला अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है
सोने की तस्करी के आरोप में जेल में बंद कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव को बड़ा झटका लगा है. सेशंस कोर्ट ने एक्ट्रेस की जमानत याचिका खारिज कर दी
गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में जेल में बंद कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव को बड़ा झटका लगा है. 64वें सिटी सिविल और सेशंस कोर्ट (CCH) ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा.
सोने की तस्करी में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव मामले में बड़ा एक्शन हुआ है...DRI ने इस मामले में एक सोना व्यापारी को हिरासत में लिया है.
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की सोने की तस्करी मामले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने तीसरी गिरफ्तारी की है. डीआरआई ने बल्लारी के एक सोना व्यापारी को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने स्मगलिंग के सोने को बेचने और उसकी कमाई को ठिकाने लगाने में मदद की. इससे पहले इस मामले में रान्या राव और होटल व्यवसायी तरुण राजू की गिरफ्तारी हो चुकी है.
साहिल जैन को कल देर रात उसके आवास पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद डीआरआई ने आगे की जांच के लिए चार दिन की हिरासत हासिल की. अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के व्यापक नेटवर्क को उजागर करने में उसकी संलिप्तता एक महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है.
दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव ने कबूल कर लिया है कि उसने सोना खरीदने के लिए हवाला के ज़रिए से पैसे ट्रांसफर किए थे
गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव ने अपनी जमानती याचिका की सुनवाई के दौरान कबूल कर लिया है कि उन्होंने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए से पैसे ट्रांसफर किए थे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर में पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर अपने बयान को लेकर यू-टर्न ले लिया है.
आर्थिक अपराधों के स्पेशल कोर्ट ने चर्चित रान्या राव सोने की तस्करी मामले में आरोपी नंबर 2, तरुण राज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. यह फैसला कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनाया. रन्या राव की जमानत याचिका पर भी कोर्ट में 21 मार्च को सुनवाई होगी.
अधिकारियों को शुरुआती जांच में पता चला है कि रान्या राव ने साल 2023 और 2025 के बीच 52 बार दुबई की यात्रा की, जिनमें से 45 बार एक दिन की राउंड ट्रिप थी. 2025 के पहले दो महीनों में एक्ट्रेस ने 27 यात्राएं कीं. इन यात्राओं के लिए उनका अक्सर बेंगलुरु, गोवा और मुंबई से गुजरना शामिल था.
यतनाल ने यह भी दावा किया कि इस गोल्ड स्मगलिंग केस में कर्नाटक के कुछ मंत्री भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह विधानसभा सत्र के दौरान उन सभी मंत्रियों के नाम उजागर करेंगे. यतनाल ने कहा, 'मैं इस मामले में शामिल सभी मंत्रियों के नाम विधानसभा में लूंगा. मुझे उसके संपर्कों, उसे सुरक्षा दिलाने वालों और सोना तस्करी के पूरे खेल की जानकारी है. मैं विधानसभा में सब कुछ उजागर करूंगा.'
जांच में सामने आया है कि तरुण और रन्या अब तक 26 बार एक साथ दुबई की यात्रा कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि वे सुबह दुबई जाते और शाम को वापस लौट आते थे. जांच एजेंसियों का मानना है कि यह पैटर्न बेहद संदिग्ध है और इससे यह आशंका बढ़ जाती है कि आरोपी कभी भी देश छोड़कर भाग सकता है.