scorecardresearch
 

कर्नाटक: तुमकुर में बस पलटने से भीषण हादसा, 8 की मौत, 25 लोग घायल

तुमकुर में पालनकल्ली के पास यात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई. दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. यहां मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

Advertisement
X
accident
accident
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तुमकुर में बस पलटने से 8 की मौत
  • इटावा में गंभीर सड़क हादसा

कर्नाटक के तुमकुर में आंध्रप्रदेश सीमा पर दुखद सड़क दुर्घटना हुई है. यहां जिले के पालनकल्ली के पास यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस पलट गई. दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. यहां हताहतों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. घायलों को फिलहाल पावागड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में इटावा शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सांई कोल्ड स्टोर के समीप सुबह तड़के लगभग चार बजे स्विफ्ट डिजायर कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इस टक्कर से कार में सवार पांच लोगों में से तीन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दो गंभीर घायल हो गए जिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

होली मनाकर लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार वृंदावन होली मनाने के लिए गया था. ये लोग वापस अपने घर जालौन जनपद लौट रहे थे. मृतक दिलीप कुमार पोरवाल पेशे से व्यवसाई हैं जिनकी उम्र 45 वर्ष है. इनकी बेटी आयुषी पोरवाल 19 वर्ष और चालक अजय कुमार उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक दिलीप कुमार की पत्नी और बेटा गंभीर घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

सैफई रेफर किए गए घायल

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवम राजपूत ने बताया कि सुबह तड़के कार की एक ट्रक से टक्कर हुई थी. तीन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी.  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनको सैफ़ई के लिए रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

पिता, बेटी और ड्राइवर की मौत

मृतक का भतीजे राहुल पोरवाल ने बताया कि यह लोग होली खेलने के लिए वृंदावन गए हुए थे. वहीं से लौटे तो हाईवे पर सड़क दुर्घटना हुई.  ट्रक ने हाईवे पर ब्रेक लगा दिए जिस कारण से स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई. गाड़ी में पांच लोग थे जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें चाचा,  उनकी बेटी और ड्राइवर की मृत्यु हो गई है. सभी लोग जालौन जनपद के निवासी हैं. दो लोग घायल हैं जिसमें चाची और बेटा हैं.

 

Advertisement
Advertisement