scorecardresearch
 

भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, दिल्ली से रायपुर की उड़ान में भी आई तकनीकी खामी

इंडिगो एयरलाइंस की 2 अलग-अलग फ्लाइट्स में आज तकनीकी कारणों की वजह से रुकावट आई. भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही फ्लाइट से पक्षी टकरा गया तो दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में लैंडिंग के बाद विमान का दरवाज़ा खोलने में तकनीकी समस्या आई.

Advertisement
X
इंडिगो की 2 अलग-अलग फ्लाइट्स में आज तकनीकी खामी आई
इंडिगो की 2 अलग-अलग फ्लाइट्स में आज तकनीकी खामी आई

इंडिगो एयरलाइंस की 2 अलग-अलग फ्लाइट्स में आज तकनीकी कारणों की वजह से रुकावट आई. हालांकि दोनों मामलों में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पहली घटना भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही फ्लाइट 6E 6101 की है. ये विमान रनवे पर टेक-ऑफ की तैयारी कर रहा था, तभी बर्ड हिट (पक्षी टकराने) की वजह से फ्लाइट को टेक-ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा. 

इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार विमान की पूरी जांच की जा रही है और वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. इस अप्रत्याशित समस्या से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं. सभी यात्रियों को refreshments और लगातार जानकारी दी जा रही है.

भुवनेश्वर से कोलकाता की फ्लाइट का VIDEO...

वहीं, दूसरी घटना दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट 6E 6313 में हुई, जहां लैंडिंग के बाद विमान का दरवाज़ा खोलने में तकनीकी समस्या आई. इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रक्रिया के अनुसार दरवाज़े को पूरी जांच के बाद खोला गया. उन्होंने कहा कि हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और उनके धैर्य की सराहना करते हैं. हालांकि इंडिगो ने दोनों मामलों में यह दोहराया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति में प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट का दरवाजा तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुला था, इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे समेत दर्जनों यात्री सवार थे. ये फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी. 

लैंडिंग के बाद विमान का मुख्य गेट नहीं खुलने से यात्रियों को करीब 30 मिनट तक फ्लाइट के अंदर ही इंतजार करना पड़ा. दरवाजा खोलने की कोशिशों के दौरान केबिन स्क्रीन पर गेट से जुड़ा कोई सिग्नल नहीं मिला. इससे स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो गई और यात्रियों में हलचल मच गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement