scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम शेड्यूल और किन रूट्स के यात्रियों को होगा लाभ

Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही रेलवे अपने यात्रियों के लिए विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरु करने जा रहा हैं. यहां देखें ट्रेन का रूट और पूरा शेड्यूल.

Advertisement
X
Indian Railways: विभिन्न रूट्स पर रेलवे चलेना जा रहा है कई ट्रेनें
Indian Railways: विभिन्न रूट्स पर रेलवे चलेना जा रहा है कई ट्रेनें

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो गई है. इसी बीच अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्री और उत्तर पश्चिमी रेलवे (North Western Railways) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रेलवे अलग-अलग रूट्स पर कई ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा कई ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं. उन्होंने आगे लिखा कि विभिन्न राज्यों को कनेक्ट करती यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से होकर गुजरेंगी, और यात्रियों को सुविधाजनक व सुरक्षित सफर उपलब्ध कराएंगी.

यूपी के विभिन्न शहरों से गुजरेंगी ये ट्रेन
दरअसल, रेलवे बरौनी और लखनऊ के बीच 10 जून से रोजाना अपनी सेवाएं देगी. वहीं, मुजफ्फरपुर अहमदाबाग साप्ताहिक और दानापुर-आनंद विहार रोजाना 10 जून से सेवा देगी. लखनऊ से जबलपुर के लिए 11 जून से दैनिक सेवा देगी. 13 जून से सप्ताह में दो दिन सहरसा से आनंद विहार ट्रेन सेवा सप्ताह में दो दिन सेवा देगी. वहीं, प्रयागराज से उधमपुर 14 जून से सप्ताहिक संचालित होगी. इस दौरान यात्रियों को कोविड संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा.

Advertisement

इन ट्रेन सेवाओं का संचालन भी फिर से होगा शुरु
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने भी विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरु करने की जानकारी साझा की है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ट्रेन संख्या 02923 अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट और गाड़ी संख्या 02924 आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 12 जून से हर शनिवार और रविवार करेगा.  इसी तरह गाड़ी संख्या 04709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 जून से संचालित होगी. 16 जून से गाड़ी संख्या 04710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सेवा देगी.

बिहार से भी कई रेल सेवाएं होंगी संचालित
उत्तर पश्चिम रेलवे करीब 10 ट्रेन सेवाएं बिहार और यूपी के बीच संचालित की जाएगी. यहां देखें लिस्ट.गोरखपुर से पनवेल के लिए गाड़ी संख्या 05063 प्रत्येक रविवार, गुरुवार संचालित होगी. इसी तरह पनवेल से गोरखपुर गाड़ी संख्या 05064 प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार अपनी सेवा देगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमृतसर और अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज के बीच 19 जून से अगले आदेश तक चलेगी. वहीं, प्रयागराज से उघमपुर और अघमपुर से प्रयागराज के बीच 14 जून से प्रत्येक सोमवार और मंगलवार ट्रेन चलाई जाएगी.


वहीं, रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित अतिरिक्त स्पेशल रेलगाड़ियां नीचे दिए गए समय के अनुसार चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement