भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते नई दिल्ली-भुवनेश्वर के बीच चलने वाली 03 जोड़ी यानी 6 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का परिचालन रद्द कर दिया है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 20 जून तक अलग-अलग तिथियों को रद्द करने का निर्णय लिया है.
रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1- ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11, 14, 17 एवं 18 जून, 2021 को रद्द रहेगा.
2- ट्रेन नंबर 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12, 15, 17 एवं 19 जून, 2021 को रद्द रहेगा.
3- ट्रेन नंबर 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून, 2021 को रद्द रहेगा.
4- ट्रेन नंबर 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 जून, 2021 को रद्द रहेगा.
5- ट्रेन नंबर 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 एवं 19 जून, 2021 को रद्द रहेगा.
6- ट्रेन नंबर 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 एवं 20 जून, 2021 को रद्द रहेगा.
सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक का काम जारी, 26 ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक का काम अभी भी जारी है. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को तैयार करने की वजह से सरहिंद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया है, कई के मार्ग बदले गए हैं और कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन कर दिया गया है. रद्द की गई 26 ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.