scorecardresearch
 

गले में सांप लटकाकर उसे चूमा, फिर पिलाने लगा शराब, नशे मेंं शख्स ने सड़क पर किया तमाशा

धर्मपुरी में एक शख्स ने शराब के नशे में सांप गले में लपेटकर खूब तमाशा किया. नशे में धुत इस व्यक्ति ने अपने गले में सांप लपेटकर, TASMAC की दुकान से शराब खरीदी और सड़क के बीच में सांप को शराब पिलाने की कोशिश करने लगा. उसने आसपास के लोगों को परेशान कर दिया.

Advertisement
X
गले में सांप लटकाकर उसे चूमा, फिर उसे शराब पिलाने लगा शख्स
गले में सांप लटकाकर उसे चूमा, फिर उसे शराब पिलाने लगा शख्स

तमिल नाडू के धर्मपुरी में एक शख्स ने शराब के नशे में सांप गले में लपेटकर खूब तमाशा किया. नशे में धुत इस व्यक्ति ने अपने गले में सांप लपेटकर, TASMAC की दुकान से शराब खरीदी और सड़क के बीच में सांप को शराब पिलाने की कोशिश करने लगा. अपने ड्रामे से उसने यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशान किया.

आरोपी शख्स की पहचान राजापेट्टई के सूर्या के रूप में हुई है. सबसे पहले वह गले में सांप लटकाकर शराब खरीदने आया तो दुकान के कर्मचारी हैरान रह गए. इसके बाद वह शराब की बोतल लेकर सड़क के डिवाइडर पर बैठ गया और सांप को शराब पिलाने की कोशिश करने लगा. सूर्या को दूसरों को सांप दिखाने की कोशिश करते और कथित तौर पर उसे चूमते हुए भी देखा गया.

पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूर्या को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि दो दिन पहले उत्तराखंड के देहरादून से ऐसा मामल सामने आया था जहां नशे में घुत एक लड़की ने सड़क पर तमाशा किया. रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का नशे की हालत में सड़क पर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती इतनी अधिक नशे में थी कि वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. सड़क पर लड़खड़ाते हुए चलते हुए अचानक वह वहीं बैठ गई. यह स्थिति न केवल खुद उसके लिए, बल्कि राहगीरों और सड़क पर चल रहे वाहनों के लिए भी खतरा बन गई थी. कई मिनटों तक युवती सड़क के बीचों-बीच बैठी रही, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. बाद में लोगों ने उसे हटाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement