scorecardresearch
 

उठ भी नहीं पाई थी बेटे की अर्थी, बहू ने भी दे दी जान, मचा कोहराम

अमरेली जिले से पति की हार्ट अटैक से मौत के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मौत के बाद आत्महत्या की इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया. दोनों की छह महीने पहले लव मैरिज हुई थी. बेटे की मौत के बाद बहू द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया.

Advertisement
X
पति की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या. (फाइल फोटो)
पति की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या. (फाइल फोटो)

गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे घर में कोहराम मचा हुआ था. अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं. इसी बीच घर में ही हुई एक और मौत ने परिजनों को हिलाकर रख दिया. बेटे की अर्थी अभी उठ भी नहीं पाई थी कि बहू ने भी मौत को गले लगा लिया. मौत के बाद आत्महत्या की इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया.

दिल को झकझोर देने वाली ये घटना जिले के लिलिया गांव की है. यहां धवल राठौड़ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. घर में मचे कोहराम के बीच रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी गई और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गईं. आसपास के लोग भी धवल के घर पहुंचने शुरू हो गए.

6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज

इसी बीच उसकी पत्नी प्रिंसी ने फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों की 6 महीने पहले लव मैरिज हुई थी. बेटे की मौत के बाद बहू द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया. भारी संख्या में लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बेटे की असमय मौत से परिजन बेहाल थे. वे किसी तरह उसे अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे थे. घर में कोहराम और आंखों में आंसुओं के सैलाब के बीच परिजन बहू को ढांढस बंधाने जा रहे थे. मगर, उसकी लाश लटकी हुई देखकर सभी सिहर उठे. घर में एक साथ हुईं दो मौतों ने सभी को तोड़ दिया है.

Advertisement

पंचमहल से भी सामने आया झकझोर देने वाला मामला

उधर, पंचमहल जिले के कलोल तालुका से भी दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां व्यासदा गांव में हिमांशु परमार की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो गर्भवती थी, और जल्द ही घर में एक नया मेहमान आने वाला था. मगर, पति की प्रताड़ना से दो जिंदगियां खत्म हो गईं.

kalol

बताया जा रहा है कि 23 साल की मीनाक्षी परमार ने पति द्वारा आए दिन ढाए जा रहे सितम से तंग आकर ये खौफनाक कदम उठाया है. मामले में वेजलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया है कि बहन का पति उसको पीटता था. उसका कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, क्योंकि वो बहन के साथ ही उसके होने वाले बच्चे की मौत का भी जिम्मेदार है.

(इनपुट- पंचमहल से शार्दुल)
 
 

 

Advertisement
Advertisement