scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन पर बुधवार को सीआरपीएफ के डीजी सहित छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. भारत में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक और सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने ढेर किए 31 नक्सली
सुरक्षाबलों ने ढेर किए 31 नक्सली

देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन पर बुधवार को सीआरपीएफ के डीजी सहित छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. भारत में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक और सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है. भारतीय जैवलिन थ्रोअ (भाला फेंक खिलाड़ी) और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने भारतीय हमलों में मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए (10 मिलियन PKR) का मुआवजा देने का ऐलान किया है. केरल के कोच्चि में स्थित नौसेना अड्डे पर 9 मई 2025 को एक संदिग्ध कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया. यह कॉल एक सिविल नंबर से किया गया था जिसमें नौसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पूछी गई थी. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, कुर्रगुट्टालू ऑपरेशन में मारे गए 31 नक्सली, इस साल अब तक कुल 197 ढेर

देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन पर बुधवार को सीआरपीएफ के डीजी सहित छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगले साल 2026 तक हम देश को नक्सलमुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे हम हर हाल में करके रहेंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुपर नेतृत्व और मार्गदर्शन में अगले साल मार्च तक देश से नक्सलवाद को खत्म को करने का फैसला किया गया है.

नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा नया सेमीकंडक्टर प्लांट, कैबिनेट ने दी मंजूरी

भारत में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक और सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है. यह यूनिट नोएडा के पास जेवर एयरपोर्ट के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में स्थापित की जाएगी.

Advertisement

Neeraj Chopra: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा तोहफा... टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल

भारतीय जैवलिन थ्रोअ (भाला फेंक खिलाड़ी) और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है. साप्ताहिक सार्वजनिक पत्रिका और भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज, द गजट ऑफ इंडिया के अनुसार नीरज चोपड़ा की नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई. 

मसूद अजहर को 14 करोड़, भारतीय अटैक में तबाह जैश हेडक्वार्टर को बनाने का वादा... जनता का पैसा आतंकियों में बांटेगी PAK सरकार

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसमें जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी खंडहर में तब्दील हो गया था. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए थे. वहीं, पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने भारतीय हमलों में मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए (10 मिलियन PKR) का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस बात का जिक्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है. 

कोच्चि नौसैनिक अड्डे पर संदिग्ध कॉल से मचा हड़कंप, नेवी और खुफिया एजेंसियां सतर्क

केरल के कोच्चि में स्थित नौसेना अड्डे पर 9 मई 2025 को एक संदिग्ध कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया. यह कॉल एक सिविल नंबर से किया गया था जिसमें नौसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पूछी गई थी. भारतीय नौसेना की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली ने इस कॉल को तुरंत पहचाना और खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोच्चि के हार्बर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement