scorecardresearch
 

कोच्चि नौसैनिक अड्डे पर संदिग्ध कॉल से मचा हड़कंप, नेवी और खुफिया एजेंसियां सतर्क

9 मई 2025 को कोच्चि स्थित नौसेना अड्डे पर एक संदिग्ध फोन कॉल से हड़कंप मच गया. कॉल में नौसेना से जुड़ी जानकारी पूछी गई थी. नौसेना की सुरक्षा व्यवस्था ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खुफिया एजेंसियों को जानकारी दी. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी व्यक्ति स्थानीय नागरिक पाया गया है.

Advertisement
X
कोच्चि स्थित नौसेना अड्डे पर एक संदिग्ध फोन कॉल (Image for representation)
कोच्चि स्थित नौसेना अड्डे पर एक संदिग्ध फोन कॉल (Image for representation)

केरल के कोच्चि में स्थित नौसेना अड्डे पर 9 मई 2025 को एक संदिग्ध कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया. यह कॉल एक सिविल नंबर से किया गया था जिसमें नौसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पूछी गई थी.

भारतीय नौसेना की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली ने इस कॉल को तुरंत पहचाना और खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोच्चि के हार्बर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

कोच्चि में स्थित नौसेना अड्डे पर संदिग्ध कॉल से मचा हड़कंप

जांच में पता चला है कि यह कॉल किसी आम नागरिक द्वारा किया गया था. हालांकि, कॉल का मकसद संदिग्ध प्रतीत होता है. इस मामले में दक्षिणी नौसैनिक कमान जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है.

भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर कहा है कि वह देश की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और किसी भी प्रकार की जासूसी या देशविरोधी गतिविधियों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई करती है. नेवी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय हित में ऑपरेशनल सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखना उसकी प्राथमिकता है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बता दें, गिरफ्तार शख्स की पहचान केरल के कोझिकोड निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है. उसे कोझिकोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने दावा किया है कि वह मानसिक उपचार करवा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement