scorecardresearch
 
Advertisement

जेवर एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में जेवर के पास स्थित है. अक्टूबर 2024 तक एयरपोर्य पर 90% से अधिक काम पूरा हो चुका है. उद्घाटन की तारीख 17 अप्रैल 2025 तयकिया गया है. 

एक बार पूरा हो जाने पर, यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के बढ़ते यातायात से राहत दिलाएगा. इसे भारत और एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने की योजना है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एजेंसी है. 2019 में, स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख हवाई अड्डे के संचालक फ्लुघाफेन ज्यूरिख एजी ने 40 वर्षों के लिए हवाई अड्डे के निर्माण और संचालन की बोली जीती थी.

बात करें दूरी की तो जेवर एयरपोर्ट जेवर शहर से लगभग 7 किमी उत्तर में स्थित है. नोएडा, दादरी और जेवर इस जिले की तीन तहसीलें हैं. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से 72 किलोमीटर दूर स्थित है. जेवर एयरपोर्ट बुलंदशहर से 36 किमी (22 मील), पलवल से 38 किमी (24 मील), नोएडा से 60 किमी (37 मील) और फरीदाबाद, गाजियाबाद और मथुरा से 70 किमी (43 मील) दूर है. वहीं यह ग्रेटर नोएडा के परी चौक से लगभग 40 किमी (25 मील), अलीगढ़ से 65 किमी (40 मील), गुड़गांव से 65 किमी (40 मील) और आगरा से 130 किमी (81 मील) दूर है. 

इसे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जोड़ा जाएगा, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आगरा, मथुरा और वृंदावन तक पहुंच सकेंगे.

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट न्यूज़

Advertisement
Advertisement