scorecardresearch
 

10 करोड़ का गांजा और हशीश जब्त... पुणे-मुंबई में पकड़े गए तीन तस्कर, विदेश से लाई गई थी खेप

पुणे और मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10.3 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की हैं. पुणे एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए दो यात्रियों को पकड़ा गया, जिनके पास से हाईड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना का एक रूप) बरामद हुआ. इसके बाद मुंबई में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से हशीश और अन्य मादक पदार्थ मिले.

Advertisement
X
पुणे और मुंबई में आरोपी गिरफ्तार. (Representational image)
पुणे और मुंबई में आरोपी गिरफ्तार. (Representational image)

देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी पर शिकंजा कसते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट ने पुणे एयरपोर्ट और मुंबई में दो अलग-अलग ऑपरेशनों को अंजाम देते हुए करीब 10.3 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया है. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो विदेश से लौटे यात्री और एक रिसीवर शामिल है.

एजेंसी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने बैंकॉक से पुणे पहुंचे दो यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका और उनके सामान की तलाशी ली. जांच के दौरान उनके बैग से 9.86 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ. यह एक तरह का हाई क्वालिटी का गांजा है, जिसे खास तकनीक से उगाया जाता है. यह एयरटाइट पाउच में छिपाकर लाया गया था, ताकि स्कैनर से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 39 करोड के हाईड्रोपोनिक गांजे के साथ 3 गिरफ्तार

इस गिरफ्तारी के बाद डीआरआई की टीम ने मुंबई में एक और ऑपरेशन चलाया, जहां उन व्यक्तियों से जुड़ा एक रिसीवर पकड़ में आया. उसकी तलाशी के दौरान उसके ठिकाने से 478 ग्राम ड्रग्स, जिनमें हाइड्रोपोनिक वीड और हशीश शामिल हैं, बरामद किया गया. यह शख्स पुणे एयरपोर्ट से जब्त की गई ड्रग्स की खेप को रिसीव करने वाला था.

Advertisement

डीआरआई ने तीनों आरोपियों को NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच अभी जारी है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है. हाइड्रोपोनिक वीड जैसे नशीले पदार्थ मुख्यतः युवा वर्ग को टारगेट करके सप्लाई किए जाते हैं और ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या पार्टी कल्चर के जरिए फैलते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement