scorecardresearch
 

हरियाणा: BJP विधायक ने ली शपथ- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, बलिदान का भी ऐलान

हरियाणा के अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल का एक शपथ लेते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें विधायक सैकड़ों लोगों के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ ले रहे हैं. इसके साथ ही किसी भी बलिदान की भी शपथ ली जा रही है.

Advertisement
X
विधायक असीम गोयल का लोगों के साथ शपथ लेने का वीडियो सामने आया है.
विधायक असीम गोयल का लोगों के साथ शपथ लेने का वीडियो सामने आया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंबाला से BJP MLA हैं असीम गोयल
  • कहा- एक हिंदू होने के नाते शपथ ली है

हरियाणा के अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल का एक शपथ लेते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें विधायक सैकड़ों लोगों के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और किसी भी बलिदान की भी शपथ ली जा रही है. BJP विधायक की इस शपथ का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो रविवार का है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक असीम गोयल और अन्य लोग कह रहे हैं- 'हम हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते हैं.' उन्होंने कहा- 'अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए बलिदान देंगे या लेंगे. लेकिन हम किसी भी कीमत पर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे. हमारे पूर्वज और देवता हमें अपना लक्ष्य हासिल करने की शक्ति दें.'

'विधायक के रूप में नहीं, हिंदू के नाते शपथ ली'

विधायक के साथ लोगों ने हिंदू राष्ट्र के पक्ष में एक नारा भी लगाया. विधायक को अन्य लोगों के साथ समर्थन में दोनों हाथ ऊपर उठाकर नारे लगाते देखा गया. सोमवार को गोयल से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने शपथ लेने की बात स्वीकार की और कहा कि एक हिंदू होने के नाते उन्होंने शपथ ली है. ना कि बीजेपी विधायक के रूप में. 

Advertisement

छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी शपथ ली थी: विधायक

आज तक ने विधायक असीम गोयल से बातचीत की तो उन्होंने कहा- यह शपथ आज से करीब 400 साल पहले छत्रपति शिवाजी महाराज ने ली थी और उसमें कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. 
 
विधायक ने कहा- इस्लाम और ईसाइयत को मानने वाला भी हिंदू है. बशर्ते वह हिंदुस्तान के प्रति श्रद्धा रखे. विधायक की मानें तो उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ ली है और यहां जब धर्म के नाम पर विभाजन हो चुका है तो देश में धर्म के नाम पर दंगे क्यों भड़कते हैं. उन्होंने कहा कि जिसे यहां रहना है उसे हिंदू राष्ट्र के हिसाब से हिंदुस्तानी बनकर रहना होगा। 

विधायक बोले- बलिदान का मतलब गला काटना नहीं

शपथ में बलिदान देने की बात पर विधायक ने कहा- यहां बलिदान का मतलब गला काटना नहीं है, बल्कि अपने संसाधनों से मदद करना है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का हृदय बहुत विशाल है, लेकिन जब धर्म पर बात आती है तो छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप भी इसी धर्म से हुए हैं और हम उनका खून हैं.

विधायक को मिली थी जान से मारने की धमकी

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों भाजपा विधायक असीम गोयल को जान से मारने की धमकी मिली थी. ये धमकी एक मुस्लिम संगठन की ओर से दी गई थी. धमकी भरे खत में विधायक असीम को मुस्लिम विरोधी बताया गया था. मामला सामने आने के बाद अंबाला पुलिस ने विधायक असीम गोयल की सुरक्षा बढ़ा दी थी.
 

 

Advertisement
Advertisement