scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र के खुर्सापुर से किसान लापता, गडकरी केस में आया था नाम

महाराष्ट्र के खुर्सापुर से अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में जिस किसान का जिक्र किया था वो लापता है. गजानन नाम के इस किसान को लेकर भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी पर केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और नितिन गडकरी
अरविंद केजरीवाल और नितिन गडकरी

महाराष्ट्र के खुर्सापुर से अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में जिस किसान का जिक्र किया था वो लापता है. गजानन नाम के इस किसान को लेकर भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी पर केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाए थे.

गडकरी ने दावा किया था गजानन अपने गांव में खेती कर रहा है. वहीं गजानन की पत्नी का कहना है कि गजानन कहां है किसी को पता नही चल पा रहा. उनका मोबाइल भी बंद है.

उल्‍लेखनीय है कि बुधवार दोपहर में अरविंद केजरीवाल ने गडकरी पर सालों पुराने रिकॉर्ड के आधार पर किसानों की जमीन पर डाके के आरोप लगाए थे. विदर्भ का नागपुर जिले के उमरेद तालुका और उसमें खुर्सापुर गांव में बांध बनाने के लिए सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया. बांध बनाने का काम 1982 में शुरू हुआ, 1997 में बांध बनकर पूरा हो गया लेकिन काफी जमीन खाली बच गई, 2000 में किसानों ने सरकार को लिखा कि ये जमीन उन्हें खेती के लिए वापस दे दी जाए लेकिन किसानों को जमीन नहीं दी गई. जमीन मांगने वाले किसानों में गजानन सहित कई अन्‍य किसान भी थे.

Advertisement
Advertisement