scorecardresearch
 

पुलिस ने 12 साल के बच्चे से उठवाए शव के टुकड़े

इंदौर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर कटी हुई लाश पड़ी थी. पुलिस ने लाश को उठाने के लिए एक 12 साल के एक बच्चे को पकड़ा और उसे लाश उठाने के लिए मजबूर कर दिया. पुलिस ने उसे 100 रुपये का लालच दिया. जब लड़के ने कटी हुई लाश को ट्रैक से हटा दिया तो पुलिस ने उसे 100 रुपये भी नहीं दिए.

Advertisement
X
फिरोज
फिरोज

इंदौर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर कटी हुई लाश पड़ी थी. पुलिस ने लाश को उठाने के लिए एक 12 साल के एक बच्चे को पकड़ा और उसे लाश उठाने के लिए मजबूर कर दिया. पुलिस ने उसे 100 रुपये का लालच दिया. जब लड़के ने कटी हुई लाश को ट्रैक से हटा दिया तो पुलिस ने उसे 100 रुपये भी नहीं दिए.

एक तो बच्चे से लाश उठवाने का घिनौना काम जीआरपी पुलिस ने किया और दूसरा, उस बच्चे से किया वादा भी नहीं निभाया. बता दें कि करीब दो पहले इसी तरह की एक घटना के चलते 5 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया था.

धनराज नाम के एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. धनराज का शव काफी देर तक पड़ा रहा, और ट्रेनें ऊपर से गुजरती रहीं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस देखती रही. फिर किसी तरह शव को पटरी से हटाने की जहमत उठाई तो वहां से गुजर रहे एक नाबालिग को रोका गया. पहले उसकी मदद से शरीर के हिस्से को पटरी से हटाया गया और फिर उससे अकेले से शरीर के बाकी टुकड़े उठवाए गए.

नाबालिग का नाम फिरोज है और वह स्टेशन पर ही कचरा बीनकर अपना गुजारा करता है. फिरोज ने बताया कि उसे कटे हुए पैर उठाने को कहा गया तो उसने उठा दिए.

Advertisement
Advertisement