scorecardresearch
 

‘गांजे की खेती’ पर जयराम का उद्धव को जवाब- हिमाचल प्रदेश देवभूमि, ऐसे बयान निंदनीय

दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में विरोधियों पर जमकर हमले किए. उद्धव ने कहा था कि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसपर पहले कंगना रनौत और अब हिमाचल सीएम का जवाब आया है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (फाइल)
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल प्रदेश के सीएम का उद्धव को जवाब
  • हिमाचल देवभूमि, बयानबाजी ठीक नहीं: जयराम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने ‘गांजे की खेती’ करने वाले प्रदेश की ओर इशारा किया, जिसपर अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है. 

जयराम ठाकुर की ओर से कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है, जिसने छोटा राज्य होने के बाद भी कई फील्ड में अपना अहम योगदान दिया है. ऐसे में किसी राज्य के बारे में इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, ये निंदनीय है. 

देखें: आजतक LIVE TV


आपको बता दें कि इससे पहले भी जयराम ठाकुर की ओर से कई बार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा जा चुका है, जिसमें कंगना रनौत के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन और बयानों पर उन्होंने जवाब दिया था और कंगना को हिमाचल की बेटी कहा था. 

दरअसल, हाल ही में दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में विरोधियों पर जमकर हमले किए. उद्धव ने कहा था कि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को ये नहीं पता की गांजा की खेती आखिर कहां होती है. सीएम के इस बयान के बाद खुद कंगना रनौत ने भी जवाब दिया था. 

कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी. पब्लिाक सर्वेंट होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं, अपनी ताकत को खुद की बेइज्जती, नुकसान और लोगों को नीचा दिखाकर जो आपसे सहमत नहीं हैं. आपको वो कुर्सी शोभा नहीं देती जिसपर बैठकर आप गंदी राजनीति कर रहे हैं. SHAME.

बता दें कि इससे पहले भी कई दफा उद्धव सरकार और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है. फिर चाहे वो सुशांत केस हो, ड्रग्स कनेक्शन का मामला हो या फिर कंगना के दफ्तर पर बुल्डोज़र चलवाना हो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement