scorecardresearch
 

लीला सैमसन बोलीं, 'हर फिल्म में टांग अड़ाती है मोदी सरकार', सरकार की सबूत पेश करने की चुनौती

डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG' पर राजनीति तेज हो गई है. फिल्म को हरी झंडी दिए जाने से नाराज सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हर छोटी-बड़ी फिल्म में हस्तक्षेप करती है.

Advertisement
X
Leela Samson
Leela Samson

डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG' पर राजनीति तेज हो गई है. फिल्म को हरी झंडी दिए जाने से नाराज सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हर छोटी-बड़ी फिल्म में हस्तक्षेप करती है. इतना ही नहीं इस पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है सेंसर बोर्ड सदस्य इरा भास्कर ने भी इस्तीफा दे दिया है.

ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाम तक बोर्ड के सभी सदस्य इस्तीफा देंगे. सुभ्रा गुप्ता और राजीव मसंद भी करेंगे रिजाइन.

सिरसा: फिल्म 'MSG' देखने जा रहे चार लोगों की मौत
सिरसा के भावदीन गांव के पास ट्रक और टवेरा की टक्कर में डेरा सच्चा सौदा के चार भक्तों की मौत हो गई. हादसे में 9 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि सभी गुडगांव में फिल्म 'MSG' का प्रीमियर देखने जा रहे थे.

वहीं हरियाणा की राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) खुले तौर पर फिल्म के विरोध में उतर आई है. हिसार में INLD कार्यकर्ताओं ने राम रहीम के पुतले जलाए. वहीं INLD नेता दिग्विजय चौटाला ने भी कहा कि उनकी पार्टी फिल्म 'MSG' को रिलीज नहीं होने देगी और गुड़गांव में शुक्रवार को होने वाला उसका प्रीमियर भी रोकेंगे.

Advertisement

वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लीला सैमसन के बयान भी केंद्र सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करने वाले हैं. उन्होंने अपने फैसलों में सरकारी हस्तक्षेप का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए उन्होंने एक नए संभावित विवाद को भी जन्म दे दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने आमिर खान की फिल्म 'पीके' में भी दखल किया था.

हालांकि सरकार लीला सैमसन के आरोपों से सिरे से इनकार कर रही है. सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने लीला सैमसन को दखलअंदाजी के सबूत देने की चुनौती दी है.

Advertisement
Advertisement