scorecardresearch
 

जिम से बाहर निकली महिला, फिल्मी स्टाइल में आए किडनैपर और फिर जान बचाकर भागे

हरियाणा के यमुनानगर शहर में कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में महिला को किडनैप करने की कोशिश की. हालांकि, महिला घबराई नहीं और हिम्मत से काम लिया. उसने डरने के बजाय शोर मचा दिया. चीख-पुकार सुनकर इलाके के लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए. इसके बाद बिना देर किए जान बचाकर बदमाश गए.

Advertisement
X
महिला के चिल्लाने पर भागे किडनैपर
महिला के चिल्लाने पर भागे किडनैपर

हरियाणा के यमुनानगर शहर में बेखौफ बदमाशों ने जिम से बाहर निकली महिला को किडनैप करने की कोशिश की. हालांकि, महिला ने हिम्मत से काम लिया और बदमाशों से डरने की बजाय शोर मचा दिया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा होते देख बदमाश गाड़ी से उतरकर फरार हो गए. 

बदमाश जबरदस्ती उसकी गाड़ी में बैठ गए

गौरतलब है कि लोगों के दिलों में डर और खौफ का माहौल पैदा करने वाली घटना यमुनानगर शहर में हुई. यहां एक महिला जिम करने के बाद अपने घर जाने के लिए जिम से बाहर निकली थी. महिला जैसे ही अपनी कार में बैठी, पहले से घात लगाकर आसपास टहल रहे बदमाश भी जबरदस्ती उसकी गाड़ी में बैठ गए. 

बदमाशों से डरने की बजाय महिला ने मचाया शोर

इस पर महिला ने बदमाशों से डरने की बजाय शोर मचा दिया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. उन्हें देखकर बदमाश गाड़ी से उतरकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए. डीएसपी कंवलजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला से घटना के बारे में जानकारी ली. 

Advertisement

एक युवक को हिरासत में लिया गया है

डीएसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. साथ ही एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है. इन लोगों का क्या मकसद था और किस गैंग से संबंध रखते हैं, यह पूरी जानकारी जांच के बाद साझा की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement