scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की केंद्र को चुनौती- 'देश मेरे और पीएम के भाषण की तुलना करेगा देश'

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खुली चुनौती दी है. मुद्दा बनाया है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाने वाले भाषण का.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खुली चुनौती दी है. मुद्दा बनाया है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाने वाले भाषण का.

मोदी ने कहा है, '15 अगस्त को देश की जनता दो भाषण सुनेगी. मैं भुज के लालन कॉलेज से भाषण दूंगा और दूसरा भाषण लाल किला पर दिया जाएगा. इसके बाद देश मेरे और पीएम के भाषण की तुलना करेगा. तुलना होगी वादा बनाम काम पर. तुलना होगी निराशा बनाम आशा पर.'

गौरतलब है कि इस हफ्ते में यह दूसरे मौका है जब मोदी ने मनमोहन सिंह को खुली चुनौती दी है. इससे पहले, खाद्य सुरक्षा बिल का विरोध करते हुए उन्होंने सोमवार को पीएम चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद कल मीडिया के सामने आकर एक बार पीएम पर हमला बोल दिया था.

मोदी के ताजा बयान को पीएम पद के लेकर उनकी महत्वाकांक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है. मोदी बार-बार यूपीए नेतृत्व को कमजोर और विफल बताने में जुटे हैं और खुद की ब्रांडिंग एक सशक्त और वादों को पूरा करने वाला नेता की तरह कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement