scorecardresearch
 

गुजरात: जूनागढ़ के पूर्व कांग्रेस चीफ वीनू अमीपरा बीजेपी में होंगे शामिल

वीनू अमीपरा लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. कांग्रेस नेता के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात कांग्रेस के स्थानीय नेता बीजेपी में शामिल होंगे.

Advertisement
X
(फाइल फोटो- वीनू अमीपरा, फेसबुक)
(फाइल फोटो- वीनू अमीपरा, फेसबुक)

जूनागढ़ कांग्रेस के मुखिया के तौर पर इस्तीफा दे चुके वीनू अमीपरा भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक वीनू अमीपरा अब भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का हाथ थामेंगे. वीनू अमीपरा गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि वीनू अमीपरा के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होना, सत्ता के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. बड़ा झटका इसलिए भी क्योंकि जूनागढ़ में 21 जुलाई को निगम चुनाव होने वाले हैं. चुनावों के ठीक पहले  कांग्रेस नेता का बीजेपी में शामिल होना, कांग्रेस के वोटों पर बड़ा असर डालेगा.

अमीपरा गुजरात में राजनीतिक रूप से सक्रिय पटेल समुदाय से हैं. वीनू अमीपरा कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस में कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वीनू अमीपरा लेवा पटेल समुदाय से आते हैं, जूनागढ़ में पटेल वोटरों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में माना जा सकता है कि कांग्रेस से वीनू अमीपरा के आने के बाद बीजेपी के का वोट बैंक बढ़ सकता है.

कांग्रेस नेता के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात कांग्रेस के स्थानीय नेता बीजेपी में शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement