scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो: 6 अगस्त को मिलेगा राजधानी को बड़ा तोहफा, केजरीवाल संग केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी करेंगे उद्घाटन

डीएमआरसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि समारोह जरूर 6 अगस्त हो रहा है, लेकिन यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाएं उसी दिन दोपहर तीन बजे से शुरू कर दी जाएंगी. ऐसे में दिल्ली वालों को इस सौगात के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो का हो रहा विस्तार ( पीटीआई)
दिल्ली मेट्रो का हो रहा विस्तार ( पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली मेट्रो का हो रहा विस्तार
  • ग्रे लाइन मेट्रो को हरी झंडी

6 अगस्त को दिल्ली वालों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांस बस स्टैंड और पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पाकेट कॉरिडोर पर सफर शुरू होने जा रहा है. अब इन दोनों ही प्रोजेक्ट का केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है. कोरोना की वजह से वर्चुअल अंदाज में ही ये समारोह आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो का हो रहा विस्तार

डीएमआरसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि समारोह जरूर 6 अगस्त हो रहा है, लेकिन यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाएं उसी दिन दोपहर तीन बजे से शुरू कर दी जाएंगी. ऐसे में दिल्ली वालों को इस सौगात के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं इसके उद्घाटन के बाद दिल्ली मेट्रो का भी बड़े स्तर पर विस्तार हो जाएगा. अब दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में कुल 286 स्टेशन हो गए हैं, वहीं ये 390 किलोमीटर लंबा भी हो गया है.

किसको होगा फायदा?

बता दें कि अभी के लिए पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से मयूर विहार वन और त्रिलोकपुरी से शिवर विहार तक मेट्रो चलाई जा रही है. ट्रायल तो काफी पहले ही कर लिया गया था, अब परिचालन की भी मंजूरी मिल गई है. लेकिन 6 अगस्त के बाद बदलाव ये होगा कि अब लोग शिव विहार से मजलिस पार्क तक सफर कर पाएंगे. वहीं जो नजफगढ़-ढांसा बस स्टैण्ड खंड है वो करीब एक किलोमीटर लंबा है, ऐसे में अब मेट्रो नजफगढ़ के अंदरुनी क्षेत्रों में भी जा पाएगी. इसी वजह से दिल्ली वालों को इस उद्घाटन का लंबे समय से इंतजार था और अब उन्हें बड़ी राहत मिलने जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement