scorecardresearch
 

मनोज तिवारी ने चलाई झाड़ू, MCD कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कार्यक्रम की शुरुआत की.

Advertisement
X
प्रदर्शन
प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्वच्छता अभियान दिवस को देशव्यापी बनाते हुए बड़ा प्रोग्राम किया. देशभर में कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मोदी के इस प्रोग्राम को दिखाया गया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल के साथ अपनी लोकसभा के खजूरी चौक पर पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को मनाया. लेकिन मंचीय भाषणों से इतर ये प्रोग्राम महज मजाक ही साबित हुआ.

प्रोग्राम तो था कि बड़ी सी स्क्रीन पर पीएम मोदी के भाषण को सांसद महोदय के साथ सब देखेंगे. इस प्रोग्राम में मोदी ने अमिताभ बच्चन, मां अमृतानंदमयी, यूपी सीएम योगी के वक्तव्यों को सुना. लेकिन यहां मनोज तिवारी के प्रोग्राम में न अमिताभ दिखे न मोदी दिखे न योगी दिखे. दिखी तो महज काली बड़ी स्क्रीन और बाहर काले झंडे लेकर प्रदर्शन करते हुए गुस्से से भरे हुए एमसीडी कार्यकर्ता.

Advertisement

मनोज तिवारी संगठन महामंत्री रामलाल के साथ फ्लाईओवर के नीचे झाड़ू लगाने निकल गए. लेकिन यहां भी उनकी कोशिश महज दिखावा ही दिखी. मीडिया और कैमरों के सामने झाड़ू चलाई गई लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए. दाएं का कूड़ा बाएं किया गया और बाएं का कूड़ा दाएं किया गया और कूड़ा वहीं छोड़ दिया गया.

एमसीडी कर्मियों ने की सड़क जाम

दरअसल, प्रोग्राम सुबह साढ़े 9 बजे शुरु हुआ और 2 घंटे के इस प्रोग्राम में एक भी बार स्क्रीन ठीक नहीं हो सकी. बल्कि प्रोग्राम से 20 कदम दूर एमसीडी के नाराज कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर नारेबाजी करते दिखते. अपनी मांगे ना मानने से नाराज एमसीडी कर्मियों ने सड़क तक जाम कर दी.

जब बीजेपी सांसद से इस बाबत सवाल किया गया तो वो इस मुद्दे पर बचते हुए दिखाई दिए. और पूछा कि एमसीडी कर्मचारी उनसे नाराज क्यों हैं इसकी उन्हें वजह बतानी चाहिए. संगठन महामंत्री रामलाल बीच में बोले कि ये हमारा अंदर का मामला है हम इसे निपटा लेंगे.

एमसीडी के शाहदरा के चैयरमैन प्रमोद गुप्ता अपने सांसद का बचाव करते हुए बोले कि सांसद को और भी काम हैं. इसलिए वो बिना सफाई करे यहां से जल्दी चले गए. उन्होंने कहा कि सांसद को किसी ने भी समस्या नहीं बताई. एमसीडी वर्कर बिना बात प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement