scorecardresearch
 

तिहाड़ में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी बनेगा पिता, बच्चा पैदा करने के लिए कोर्ट ने दी मंजूरी, IVF प्रक्रिया शुरू

दिल्ली और कई राज्यों में जबरन वसूली, हत्या, हत्या की कोशिश के मामलों में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने अदालत से एक मांग की थी. जिसमें उसने कहा था कि उसे बच्चा पैदा करने और वंश बढ़ाने के लिए 6 घंटे की पैरोल दी जाए.

Advertisement
X
गैंगस्टर काला जठेड़ी को मिली IVF की मंजूरी
गैंगस्टर काला जठेड़ी को मिली IVF की मंजूरी

दिल्ली और कई राज्यों में जबरन वसूली, हत्या, हत्या की कोशिश के मामलों में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने अदालत से एक मांग की थी. जिसमें उसने कहा था कि उसे बच्चा पैदा करने और वंश बढ़ाने के लिए 6 घंटे की पैरोल दी जाए. हालांकि सारी दलीलें सुनने के बाद जज ने गैंगस्टर को परौल देने से इंकार कर दिया.  लेकिन जठेड़ी के वकील की एक दलील से जज साहब भी सहमत हो गए और उन्होंने जठेड़ी की जेल में आईवीएफ प्रक्रिया की मंजूरी दे दी.

स्थानीय अदालत ने सुनवाई के दौरान अपने आदेश में गैंगस्टर काला जठेड़ी को हिरासत में रहते हुए ही बच्चा पैदा करने के लिए इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की मंजूरी दे दी. इस आदेश में कहा गया कि डॉक्टर तिहाड़ जेल के अंदर जठेड़ी से आवश्यक नमूने एकत्र करें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के छावला में काला जठेड़ी गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो शार्प शूटर गिरफ्तार

गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा जठेड़ी की पत्नी का इलाज

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों से जठेड़ी की पत्नी आईवीएफ उपचार करवा रही है. ऐसे में इन डॉक्टरों को सैंपल कलेक्शन के लिए तिहाड़ जाने की अनुमति दे दी गई है. जठेड़ी के वकील दलाल ने कोर्ट में तर्क दिया था कि आईवीएफ की समय-संवेदनशील प्रकृति के कारण अंतरिम पैरोल जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी का उपचार एडवांस चरण में चल रहा है. 

Advertisement

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए काला जठेड़ी को 6 घंटे की परौल की जरूरत होगी. गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी 12 मार्च, 2024 को द्वारका बैंक्वेट हॉल में भारी सुरक्षा वाले समारोह में हुई थी. शादी के लिए कोर्ट से काला जठेड़ी को 6 घंटे की परौल मिली थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement