scorecardresearch
 

सुकमा मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

सुकमा जिले के डोंगिनपारा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें ₹5 लाख का इनामी नक्सली कोटला गंगा मारा गया. वह केरलापाल एरिया कमेटी का सदस्य था. मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए. मुठभेड़ में तीन डीआरजी जवान घायल हुए, जिनकी हालत स्थिर है.

Advertisement
X
5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया  (Photo:  Dharmendra Singh/ITG)
5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया (Photo: Dharmendra Singh/ITG)

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. केरलापाल थाना क्षेत्र के डोंगिनपारा जंगल में हुई मुठभेड़ में एक ₹5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया. 29 जुलाई 2025 को सुबह से शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया.

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान कोटला गंगा उर्फ मुचाकी गंगा के रूप में हुई है, जो केरलापाल एरिया कमेटी का सदस्य था और गोगुंडा गांव, सुकमा का निवासी था.

5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. बरामद सामग्री में एक BGL लॉन्चर, एक BGL पोज, नौ BGL सेल, नौ BGL लॉन्चर कॉटेज, एक वायरलेस सेट चार्जर सहित, 11 डेटोनेटर, चार गांठदार कॉर्डेक्स वायर, दो जिलेटिन रॉड, दो पिट्ठू, एक एलीमीटर, करीब 10 मीटर बिजली वायर, पांच नक्सली साहित्य और अन्य जरूरी सामान शामिल है.

बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त

इस अभियान के दौरान प्रेशर IED ब्लास्ट में डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए. उन्हें तुरंत मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. सभी जवानों की स्थिति अब स्थिर है. सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ नक्सलियों की मौजूदगी की पक्की सूचना पर की गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement