scorecardresearch
 

पटनाः वाटर पार्क में रंगों के साथ खेली गई 'चप्पलमार' होली, लोगों को शांत कराने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग, देखें Video

होली के त्‍योहार का जुनून तो लोगों पर कुछ इस कदर चढ़ते हुए भी देखा जाता है कि वह होली के नाम पर कहीं, नालियों का कीचड़ तो कहीं गोबर या काला ऑयल तक फेंकते हुए नजर आते रहते हैं. लेकिन इस बार पटना में लोगों ने एक-दूसरे पर चप्पलों की बौछार कर दी है.

Advertisement
X
वाटर पार्क में होली के जश्न के दौरान एक-दूसरे पर चप्पल फेंकते लोग
वाटर पार्क में होली के जश्न के दौरान एक-दूसरे पर चप्पल फेंकते लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेंटेंसिया वाटर पार्क में हुआ था होली कार्यक्रम का आयोजन
  • होली प्रोग्राम के दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर फेंकी चप्पल

पूरे देश में होली (Holi Celebrations 2022) के त्योहार का जश्न शुरू हो गया है. लोग रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारी और गुब्बारे खरीद रहे हैं. रंगों के इस त्योहार को मनाने के तरीके भी अनोखे हैं, कोई लठमार होली खेलता है, तो कोई फूलों की पंखुड़ियों से. कोई रंगों वाली होली खेलता है तो कोई हर्बल होली, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में जूते और चप्पलों से होली खेली गई है.

लोगों ने जूते और चप्पलों से ऐसी होली खेली की कुछ ही देर में पूरा स्वीमिंग पूल रंग-बिरंगे पानी की जगह जूते-चप्पलों से भरा हुआ नजर आया. दरअसल, होली के मौके पर हर साल पटना के फेंटेंसिया वाटर पार्क में LA Tomatina फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर होली मनाते हैं.

इस बार भी होली से एक दिन  LA Tomatina फेस्टिवल का आयोजन किया था. इस फेस्टिवल में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे, लेकिन इस भीड़ में अचानक कुछ लोगों ने टमाटर की जगह चप्पलों की बारिश शुरू कर दी और आधे घंटे तक दो गुटों में जमकर चप्पल की बरसात हुई.

आपस में चप्पलों की मार और बौछार के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बच्चे और महिलाएं वहां से किसी तरह से भाग निकले. हालात इतने खराब हो गए कि आयोजकों को लोगों को शांत करवाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. थोड़ी देर बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement