MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शहर रांची वालों को होली का एक शानदार तोहफा दिया है. धोनी ने इस बार रांची वालों के साथ होली मनाने का फैसला किया है. यही कारण है कि उन्होंने तीन दिन के लिए अपना फार्म हाउस सभी के लिए खोल दिया है.
अब धोनी के आंगन में रांची के लोग जमकर होली खेलेंगे. अब किसी फैन को या रांची वासी को धोनी के सेंबो स्थित फॉर्म हाउस में जाकर होली खेलना है, तो वह 17, 18 और 19 मार्च को वहां पहुंच सकता है.
स्पेशल ऑफर में सब्जियां और स्ट्रॉबेरी भी खरीद सेकेंगे
होली खेलने के दौरान यदि किसी को फार्म हाउस में उगाई गई सब्जियां और स्ट्रॉबेरी खरीदनी है, तो वह खरीद भी सकेगा. इसमें भी स्पेशल ऑफर दिया जाएगा. बताया गया है कि 250 ग्राम स्ट्रॉबेरी के पैकेट 50 रुपए में खरीद सकेंगे. इसके अलावा कई तरह की यहां ऑर्गेनिक सब्जियां हैं, इसे भी लोग खरीद सकेंगे.
धोनी का यह फार्म हाउस 43 एकड़ में फैला है, जिसके चारों ओर शानदार हरियाली है. धोनी का यह फार्म हाउस रांची के सैंबो में है, जिसको लोग इजा फार्म हाउस के नाम से भी जानते हैं. eeza का मतलब उत्तराखंड में मां होता है. यहां पर फलों और सब्जियों की खेती होती है. साथ ही यहां पर डेयरी भी बनी हुई है.
खेती में धोनी की दिलचस्पी, खुद भी काम में जुट जाते हैं
धोनी के एग्रीकल्चर कंसलटेंट रोशन कुमार ने बताया कि खेती में माही की बड़ी दिलचस्पी है. वह समय-समय पर यहां आते रहते हैं और खुद काम करने लग जाते हैं. फलों के अलावा धोनी के इस फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर सब्जियों की भी खेती होती है. क्रिकेट के अलावा धोनी की फार्मिंग भी अब आइकॉनिक होती जा रही है. लोग यहां सीखने आते हैं. यहां सिर्फ नेचरल खाद के साथ ऑर्गेनिक खेती होती है.